ब्रेकिंग न्यूज।।
मोहनलालगंज लखनऊ।।
लखनऊ07मई24*आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भी जबरौली गांव में नहीं थम रहा अवैध कब्जे का शिलशिला।।
लखनऊ से विष्णु गुप्ता की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
मजदूर दीपक गुप्ता पुत्र स्व0 बद्री गुप्ता की सहन की भूमि पर दबंग जबरन कर रहे कब्जा।।
जबरन कर रहे पीड़ित के आने जाने के मुख्य मार्ग को ईंटे की दीवार उठा कर व कांटे की डालो से बंद।।
उक्त प्रकरण का मामला माननीय सिविल कोर्ट में है विचाराधीन।।
बावजूद इसके भी दबंग नहीं आ रहे अवैध कब्जा करने से बाज।।
पहले तो जबरन कब्जा करते है अगर दीपक मना करता है तो जान से मारने की धमकी देते है।।
कोर्ट से मुकद्दमा वापस करने की भी मिली पीड़ित को धमकी।।
टोना टोटका करने के चक्कर में रोज सुलगाते है मिर्ची भरा धुवा।।
More Stories
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन