February 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ06फरवरी25* सड़क सुरक्षा माह समापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

लखनऊ06फरवरी25* सड़क सुरक्षा माह समापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

लखनऊ06फरवरी25* सड़क सुरक्षा माह समापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

दुबग्गा (लखनऊ)- खबर लखनऊ दुबग्गा से है जहां ग्रीनसेल मोबिलिटी ने 6 फरवरी को वासुदेव सिटी बस ऑपरेशंस प्राइवेट लिमिटेड में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का भव्य समापन समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस अवसर पर सिटी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की सीएफओ, सुची कालरा, टीआई एवं एटीआई उदय प्रताप सिंह और सड़क यातायात विभाग के रविंद्र सिंह उपस्थित थे।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की सीएफओ, सुची कालरा ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें। नियमों के पालन से ही दुर्घटना से बचा जा सकता है।उन्होंने सभी को नियमों का पालन करने के साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय शीट बेल्ट, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने और सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिए प्रेरित किया।

समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए लेट्स होप फाउंडेशन द्वारा एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया,जो सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता प्रदान करने का एक शानदार प्रयास था। समारोह में उपस्थित ट्रैफिक टीआई ने संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हम सभी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है, ताकि हम सभी का जीवन सुरक्षित रहे। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी लोगों को यह भी अवगत कराया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल न किया जाय।कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ,जिसमें प्रतिभागियों की सराहना की गई।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का आयोजन 6 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक हुआ, जिसका मुख्य विषय था “पारवाह – सभी सड़क उपयोगकर्ताओं की देखभाल”। इस महीने भर चलने वाले अभियान में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कई गतिविधियाँ की गईं, जिनमें प्रमुख गतिविधियाँ निम्नलिखित थीं :-

*सुरक्षित ड्राइविंग तकनीक प्रशिक्षण ड्राइवरों, कंडक्टरों और कर्मचारियों के लिए घटनाओं/दुर्घटनाओं से सीखने का सत्र।*

*सड़क सुरक्षा पर आधारित सांप-सीढ़ी खेल।*

*सड़क सुरक्षा पर आधारित स्पिन द व्हील खेल।*

*सड़क सुरक्षा मार्च।*

*सड़क पर हेलमेट और सीट बेल्ट जागरूकता अभियान।*

*ब्लाइंड स्पॉट का व्यावहारिक प्रदर्शन।*

*सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता।*

*L-Shape / Parallel पार्किंग का व्यावहारिक प्रशिक्षण।*

*स्कूल के बच्चों और कर्मचारियों के लिए सड़क सुरक्षा चित्रकला प्रतियोगिता।*
*सड़क सुरक्षा रिले रेस।*
*सड़क सुरक्षा में टग ऑफ वॉर।*

*बस अग्नि सुरक्षा और बस पलटने पर प्रशिक्षण के मॉक ड्रिल।*

इस सफल पहल का नेतृत्व जीतेन्द्र सिंह (बिजनेस हेड) ने किया, और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान सौरभ पांडे (ऑपरेशंस हेड), सोनू मिश्रा (EHS मैनेजर),पप्पू कुमार (रोड सुरक्षा मैनेजर), अमित सिंह, पंकज यादव, सौरव डे ,विभू अग्रवाल,शिवम निगम, अमन, अरुण पांडे, और दीपांशु ने दिया।
ग्रीनसेल मोबिलिटी सड़क सुरक्षा और जागरूकता के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए सभी सड़क उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रहने के लिए बेहतर तरीके से तैयार करने की दिशा में काम करता रहेगा।

रिपोर्ट:- अंकुर गुप्ता यूपीआजतक

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.