लखनऊ06जूलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज, सीएम योगी ने प्रतिमा पर दी श्रद्धांजलि, भारत माता के महान सपूत की 125वीं जयंती- CM, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सीएम ने किया नमन, उनका जीवन भारत की एकता के लिए समर्पित-CM, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रखर वक्ता थे- सीएम योगी, नेहरू सरकार की तुष्टिकरण नीति का विरोध किया, तुष्टिकरण के विरोध में उन्होंने इस्तीफा दिया- CM, कश्मीर में धारा 370 के खिलाफ पहली आवाज उनकी थी, उनके संकल्प को पीएम मोदी ने साकार किया- सीएम.
➡लखनऊ- पुराने लखनऊ में आज निकलेगा मुहर्रम का जुलूस, जुलूस को लेकर वेस्ट जोन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 5 जोन और 18 सेक्टर में पूरी व्यवस्था को विभाजित, 18 एडिशनल एसपी, 54 डिप्टी एसपी तैनात किए गए,. 1000 सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर को तैनात किया गया, 3000 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को भी तैनात किया गया, 15 कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरएएफ की तैनाती की गई, सुरक्षा के लिए एक टीम एटीएस कमांडो की तैनात की गई, ड्रोन से जुलूस की निगरानी,सीनियर अधिकारी रहेंगे मौजूद, जुलूस के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की खास नजर
➡लखनऊ- छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे , इस्लाम कबूल करने वालों को बाबा देता था मोटी रकम , छांगुर, उससे जुड़े करीबियों के खाते में आए 100 करोड़, सभी के खाते में विदेश से आए करीब 100 करोड़ रुपये, हिंदू धर्म की अलग-अलग जातियों की लड़कियों को लालच
➡कन्नौज – जहरीले पनीर की तलाश में छापेमारी, खाद्य विभाग की टीम का 3 तहसीलों पर छापा, छिबरामऊ, तिर्वा और सदर से भरे पनीर के सैम्पल, मेहंदीघाट पुल से पकड़ा 30 किलो जहरीला पनीर, डीएम आशुतोष मोहन के आदेश पर अभियान
➡गोंडा- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , मौत को लेकर युवक की पत्नी का आरोप, घर वालों की मारपीट से हुई मौत- पत्नी , कहासुनी पर युवक ने अपनी मां को पीटा था, चौकी में मां के खिलाफ तहरीर देने पहुंचा, दोबारा फिर से अपनी मां के साथ की मारपीट, भागते समय सड़क पर गिरकर युवक की मौत, करनैलगंज के भूलियापुर का मामला
➡गोंडा – 2 छुट्टा जानवरों की लड़ाई में महिला की मौत, 27 साल की महिला कर्मचारी स्वाती की मौत , मृतक महिला कर्मचारी स्वाती इंश्योरेंस कर्मी, दो सांडों की लड़ाई में बीच में फंसी महिला, घर जाती महिला कर्मचारी को सांड ने पटका, इंडियन बैंक की शाखा में संविदा पर थी कार्यरत, नगर कोतवाली के एचडीएफसी बैंक की घटना
➡रायबरेली- मजदूरों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, मंदिर परिसर में कार्य करते समय हमला, मजदूरों ने पानी में कूदकर बचाई जान, हमले से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल, बछरावां थाना क्षेत्र के दूलमपुर गांव की घटना
➡मुजफ्फरनगर – भूसा कारोबारी से 11 लाख की लूट का मामला, दिल्ली जेल से आरोपी को रिमांड पर लाई पुलिस, लाखो की लूट मामले में 17500 की नगदी रिकवर, 18 अप्रैल को व्यापारी से हुई थी लाखों की लूट, लूट में 50000 का इनामी रवि दौराला है वांछित, नई मंडी पुलिस ने लुटेरे को कोर्ट में किया पेश
➡हापुड़ – महिला ने 2 कार सवारों पर लगाया रेप का आरोप, 2 कार सवारों पर अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप, कार सवारों ने बेटे संग किया था महिला का अपहरण, गाजियाबाद में मकान में बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप, गाजियाबाद से चेन्नई ले जाकर भी दुष्कर्म करने का आरोप, कार सवारों ने 3 माह पूर्व मां-बेटे का किया था अपहरण, पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर लगाई गुहार, पुलिस ने घटना से इनकार किया, थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र की घटना.
➡हमीरपुर – थाना सुमेरपुर पुलिस आरोपियों को दे रही VVIP ट्रीटमेंट, JK सीमेंट फैक्ट्री से ट्रक ले जाने के आरोपी को कुर्सी पर बैठाया, तमंचे के बल पर ट्रक ले जाने के आरोपी को कुर्सी पर बैठाया, मुख्य आरोपी सुमित गुप्ता की थाने में हो रही खातिरदारी, ट्रक को जबरन फैक्ट्री से ले जाने का मुख्य आरोपी है सुमित, फैक्ट्री के सुरक्षा अधिकारी एसके सिंह की तहरीर पर केस हुआ था, सुमित गुप्ता सहित सात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था केस, मुख्य आरोपी सुमित गुप्ता बड़े अधिकारी का रिश्तेदार बता रहा, थाने के अंदर कुर्सी में बैठे मुख्य आरोपी की फोटो वायरल, थाना सुमेरपुर का मामला.
बलिया – गैंगरेप और हत्या का सनसनीखेज मामला, चार दिन बाद कोर्ट में गवाही देनी थी, झोपड़ी में किशोरी का शव मिलने से हड़कंप, भाभी से अभद्रता केस में थी मुख्य गवाह, परिवार ने लगाया गैंगरेप, हत्या का आरोप, चार लोगों पर हत्या, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज, गांव में तनाव, परिजन न्याय की मांग पर अड़े, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार- थाना प्रभारी, बलिया के नरही थाना क्षेत्र का मामला.
➡बागपत – बिजली कनेक्शन काटने आए कर्मचारियों से हाथापाई, अवर अभियंता, अन्य कर्मचारियों पर किया हमला, बकायदारों के बिजली कनेक्शन काटने गई थी टीम, 3 लोगों पर हाथापाई, पत्थर लेकर दौड़ाने का आरोप, बिनौली क्षेत्र में धनौरा सिल्वरनगर गांव का मामला
➡बिजनौर- BJP संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की मां का निधन, धर्मपाल सिंह की मां भाग्यवती देवी का हुआ निधन, आज सुबह 10 बजे गंगा बैराज घाट पर अंतिम संस्कार, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक होंगे शामिल, कई विधायक, मंत्री हो सकते हैं अंतिम संस्कार में शामिल
➡मेरठ- गाज़ियाबाद में तैनात सिपाही की हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सिपाही को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर गिरे सिपाही हिमांशु की हुई मौत, गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर घर लौट रहा था सिपाही, अज्ञात वाहन सिपाही को रौंदकर मौके से हुआ फरार, जानी क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर हादसा
➡संभल – रेलवे इंजीनियर कार्यालय चंदौसी पर छापे का मामला, रेलवे इंजीनियर सक्सेना को किया गिरफ्तार, ट्रैकमैन आकाश को भी किया गया गिरफ्तार, सीबीआई ले गई थी दोनों को अपने साथ, रेलवे ठेकेदार से भुगतान के बदले मांगी थी रिश्वत, दोनों को सीबीआई ने कोर्ट मे पेश किया, चंदौसी स्थित रेलवे इंजीनियर कार्यालय का मामला
➡मेरठ- एक लाख रुपये, बाइक सहित व्यापारी लापता, घर से नगदी,बाइक लेकर निकला था व्यापारी, वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने की तलाश, व्यापारी का फोन हुआ बंद, परिजन परेशान, व्यापारी के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई , ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के तारापुरी का है व्यापारी
➡रायबरेली- गड्ढों को लेकर ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन, सड़कों पर धान रोप कर जताई नाराजगी, हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों पर रोपा धान, गड्ढे की वजह से अक्सर होते हैं हादसे- ग्रामीण, बारिश में गड्ढों में पानी भरने से हो रहे हादसे, सरेनी से पूरे पांडेय मार्ग पर गड्ढे से लोग नाराज
➡बुलंदशहर- 3 शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, एक लुटेरा गोली लगने से घायल, कराया भर्ती, चेकिंग के दौरान सिकंदराबाद पुलिस की कार्रवाई, 3 तमंचे,कारतूस, सोने के आभूषण, नगद बरामद, NCR के कई इलाकों में लूट को दे चुके हैं अंजाम, सिकन्दराबाद क्षेत्र की संतपुरा नहर के पास मुठभेड़
➡चित्रकूट – मुस्लिम लोगों ने डिवाइडर पर जताई आपत्ति, मुस्लिम समुदाय ने कहा, नहीं उठाएंगे ताजिया, डिवाइडर से ताजिया लेकर चलने में होगी दिक्कत, ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर लगाए गए डिवाइडर, मुस्लिम समुदाय के लोगों को पुलिस ने समझाया, कर्वी शहर कोतवाली की पुरानी बाजार का मामला
➡मथुरा – एथनॉल मिलावटी पेट्रोल कारोबार का भंडाफोड़, डीएसओ ने मिलावटी पेट्रोल का किया भंडाफोड़, 200 लीटर मिलावटी पेट्रोल, अन्य उपकरण जब्त, नेत्रपाल नामक व्यक्ति की जगह पर चल रहा था कारोबार, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया में कार्रवाई, कार्रवाई के दौरान रिफाइनरी थाना पुलिस रही मौजूद
➡पंजाब- पंजाब के लिए ऐतिहासिक होगा विधानसभा स्पेशल सेशन , बेअदबी के खिलाफ कानून लाएगी मान सरकार, 10-11 जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र, विशेष सत्र में पास होगा बेअदबी के खिलाफ कानून, लंबे समय से कानून बनाने की मांग होती रही है, पंजाब के लोगों की मांग को पूरा करेगी मान सरकार.
➡देहरादून- डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम की तैयारी, अप्रैल माह में ही डेंगू के कई मामले सामने आए थे, फिलहाल बरसात के मौसम में डेंगू के केस कंट्रोल में हैं, नगर निगम की टीम लगातार क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश ने दी जानकारी, लोगों को डेंगू से बचाव के लिए किया जा रहा जागरूक, गमलों, खुले स्थानों में जमा पानी से डेंगू का खतरा, टीम लार्वा को नष्ट करने का अभियान चला रही .
—————————————————————————-
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*