August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ05अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ05अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ05अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- गिरफ्तारी से जुड़ी पारदर्शिता पर DGP की बड़ी पहल, जवाबदेही को लेकर DGP राजीव कृष्ण का बड़ा कदम, यूपी में गिरफ्तारी, तलाशी के लिए नए नियम लागू, पुलिस द्वारा अरेस्टिंग के लिए नामित होगा अधिकारी, गिरफ्तारी के लिए नामित होगा एक जिम्मेदार अधिकारी,. गिरफ्तारी का विवरण जिला कंट्रोल रूम में होगा प्रदर्शित, CBI, ED द्वारा तैयार किए गए मेमो की तर्ज पर अरेस्टिंग, अरेस्टिंग के समय बताना होगा कारण, दर्ज होगी जानकारी, 2 गवाहों के हस्ताक्षर अनिवार्य, बरामदगी का होगा उल्लेख, हर जिले में एक अधिकारी करेगा अनुपालना की निगरानी

➡लखनऊ- योगी सरकार ने बाढ़ की आफत से दिलाई राहत, सरकार ने 1,72, 255 लोगों को दिलाई राहत, चुनौती से निपटने को NDRF, SDRF, PAC तैनात, सीएम के निर्देश पर राहत कार्यों से जुड़े अधिकारी, बाढ़ प्रभावित इलाकों में DM लगातार ले रहे अपडेट, 20 हज़ार से अधिक मवेशियों को किया गया शिफ्ट, NDRF की 14, SDRF की 15, PAC की 48 टीमें तैनात , 1 लाख 20 हज़ार से अधिक खाद्यान्न पैकेट बांटे, 1 लाख 63 हज़ार से अधिक लंच पैकेट भी वितरित,. 39 से अधिक लंगर से पीड़ितों को मिल रहा भोजन, एक लाख से ज्यादा बाढ़ प्रभावित लोगों को दी राहत, 38,615 से अधिक लोग सुरक्षित स्थान पर हुए शिफ्ट

➡लखनऊ- 34.49 करोड़ की टैक्स चोरी, दो पर मुकदमा, कागजों में सात फर्जी फर्में बना 34.49 करोड़ कर चोरी , सीजीएसटी विभाग की ओर से FIR दर्ज कराई, आरोपियों पर अमीनाबाद और नाका थाने में FIR, ख्यालीगंज के विशाल कश्यप, शिवम श्रृंगार घर फर्म के मालिक, फर्म का संचालन अमीनाबाद स्थित स्वदेशी मार्केट में दिखाया, फर्म का 2023 में जीएसटी कार्यालय में पंजीकरण कराया था, मार्च 2024 को निरीक्षण में पंजीकृत पता बोगस निकला, पता चला कि दुकान के मालिक नरेंद्र कुमार अग्रवाल, कागजों में दिखाई दुकान, लगाया किरायानामा भी फर्जी

➡लखनऊ- पंचायती राज निदेशक की तरफ से लिखा गया पत्र , सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया , ग्राम पंचायत में अवैध कब्जा को लेकर पत्र, यादव, मुसलमानों से अवैध कब्जा खाली कराने को पत्र, पत्र जारी करने वाले संयुक्त निदेशक को सस्पेंड किया गया , सीएम ने संयुक्त निदेशक एसएन सिंह को निलंबित किया, जाति, धर्म के आधार पर जारी पत्र को वापस लिया गया

➡लखनऊ- दो बड़े ब्रांड की पान मसाला इकाइयों की जांच, जांच में करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी गई , नोएडा, कानपुर, बाराबंकी में पकड़ी टैक्स चोरी, शासन के निर्देश पर कार्रवाई, 2.5 करोड़ रुपये जमा कराए, बिना ई वे बिल के सप्लाई का भी खुलासा, नोएडा में विमल पान मसाला पर की कार्रवाई, कानपुर, बाराबंकी में शिखर पान मसाला के चार ट्रक सीज , विमल पान मसाला ने 2.5 करोड़ रुपये जमा किए , शिखर पान मसाला मामले में जांच के निर्देश दिए गए

➡लखनऊ- बसपा अध्यक्ष मायावती ने आज फिर से साफ किया, साफ किया कि बसपा किसी भी गठबंधन में नहीं है, NDA, इंडिया गठबंधन से BSP का कोई रिश्ता नहीं है, किसी मोर्चे में भी बसपा शामिल नहीं होगी- मायावती, ट्यूब पर एक वीडियो पर मायावती ने ऐतराज जताया, बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान, ना NDA के साथ हैं, ना INDIA गठबंधन के- मायावती, ना ही हम किसी और फ्रंट के साथ हैं- मायावती, “BJP के साथ आने का दावा पूरी तरह गलत, भ्रामक.

➡लखनऊ- लखनऊ-रायबरेली के बीच बाईपास बनाने की योजना, NHAI मोहनलालगंज, बछरावां में योजना बना रहा, सड़क परिवहन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है, बाईपास से वाहनों की गति बढ़ेगी, जाम कम होगा, वर्तमान में इन जगहों पर ट्रैफिक धीमा हो जाता है, NHAI का लक्ष्य- मार्च 2026 तक काम शुरू हो जाए

➡लखनऊ- यूपी में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, बारिश, बाढ़ से कई जिलों में स्कूल बंद, 30+ जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित, रिश, बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, लखनऊ, अयोध्या, कानपुर में स्कूल बंद, प्रयागराज, गाजियाबाद, कई जिलों में स्कूल बंद, बाढ़ से जलभराव, बिजली व्यवस्था भी प्रभावित, प्रशासन की लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

➡प्रयागराज – गंगा, यमुना में बाढ़ को लेकर राहत भरी खबर, यमुना नदी का जलस्तर घटना शुरू हुआ, गंगा का जलस्तर अभी मामूली रूप से बढ़ रहा, बीते 24 घंटे में नैनी में यमुना का जलस्तर कम, नैनी में यमुना का जलस्तर 8 सेमी कम हुआ है, फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 6 सेंटीमीटर कम,, छतनाग में गंगा का जल एक सेंटीमीटर घटा है,, सुबह 8 बजे गंगा का फाफामऊ में जलस्तर 86.09 मी, छतनाग में 85.36 मीटर दर्ज किया गया जलस्तर, नैनी में यमुना का जलस्तर सुबह 8 बजे 85.96 मी, दोनों नदियां अभी भी खतरे के निशान के ऊपर हैं, 108 शहरी मोहल्ले और गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित, दर्जनों गांवों का अभी भी शहर से संपर्क कटा हुआ है

➡अयोध्या- यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का तंज, रामलला के दर्शन हो जाते हैं, फाइलों के नहीं, अयोध्या CSR कॉन्क्लेव में बोलीं राज्यपाल, फाइल की मंजूरी को अफसरों के टेबल घूमने पड़ते हैं, रामलला के दर्शन आसान, लेकिन फाइलें भटकती हैं’फाइलें टेबल दर टेबल भटकती हैं- राज्यपाल आनंदीबेन, सरकार के सिस्टम, अफसरशाही पर साधा सीधा निशाना, बयान के बाद अफसरों में हड़कंप, सियासी हलचल संभव

➡मिर्जापुर – बाढ़, लगातार भारी बारिश से हालात बेकाबू, स्कूल, गैस गोदाम और श्मशान घाट डूबे, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसाईपुर डूबा, कछवा के बगही गैस गोदाम में पानी भरा, ट्रक, मैजिक गाड़ियां गोदाम परिसर में डूबीं, गैस को सुरक्षित बाहर निकालकर रखा गया, चुनार बालू घाट के रास्ते पर तैरती कार दिखी, तैरती कार में सवार महिला शिक्षक को बचाया, वाराणसी से सोनभद्र जा रही थी टीचर पढ़ाने, चुनार बाजार के पेट्रोल पंप, दुकान, घर सब डूबे, सैकड़ों गांव में पानी घुसने से संपर्क मार्ग कटा

➡हापुड़- संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने का मामला, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी घेरी, ग्रामीणों ने चौकी के सामने लगाया था जाम, पुलिस ने 40 अज्ञात के खिलाफ किया मुकदमा, पुलिस हंगामा करने वालों की तलाश में जुटी, थाना बाबूगढ़ के मुदाफरा चौकी का मामला

➡बहराइच – 2 लोगों ने किया माहौल बिगाड़ने का प्रयास, वीडियो बनाकर बाबा साहेब को दी गालियां, बाबा साहेब को गाली देते कहा कट्टर निषाद, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पुलिस ने दोनों युवकों पर दर्ज की FIR, मोतीपुर के गोपिया गांव निवासी है दोनों युवक, बहराइच के मोतीपुर के गोपिया गांव का मामला

➡आगरा- शातिर चोर से थाना सदर पुलिस की मुठभेड़ , चोर ने पुलिस को देखते ही कर दी फायरिंग, वाबी फायरिंग में चोर घायल, भर्ती, चोरी के अवैध तमंचा, जिंदा खोखा कारतूस बरामद, बन्द मकानों के ताले तोड़कर चोरी करता था, सिकंदरा रुनकता का निवासी चोर प्रभु उर्फ टंगा, थाना सदर पुलिस ने की मुठभेड़

➡हापुड़ – जर्जर सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरी, बिल्डिंग के पास से गुजर रही महिला बाल-बाल बची, स्कूल की खाली पड़ी जर्जर बिल्डिंग गिरने से हड़कंप, लोगों ने अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप, शिकायत के बाद भी बिल्डिंग को नहीं किया था ध्वस्त, बिल्डिंग गिरने की घटना कैमरे में कैद, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के छोटे बाजार की घटना.

➡हापुड़ – कोचिंग गया छात्र संदिग्ध परिस्थिति में लापता, दो दिन बाद भी छात्र का कोई सुराग नहीं मिला, परिजनों ने अनहोनी की जताई आशंका, परिजनों ने छात्र के लापता होने की शिकायत की, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी, थाना सिंभावली क्षेत्र गांव शरीकपुर का मामला

➡रायबरेली- भारी बरसात ने खोली जिला प्रशासन की पोल, ग्रामीण क्षेत्र में पानी में रहने के लिए मजबूर लोग, नालियों की सफाई न होने के चलते परेशानी, तालाब में जलभराव के चलते गांव में लौट रहा पानी, गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं ग्रामीण, बख्तावर का पूरवा मजरे हसनापुर गांव का मामला

➡श्रावस्ती- बाइक सवार को गाड़ी ने मारी टक्कर, दो की मौत, हादसे में 6 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, लाज के दौरान बाइक चालक की मां की मौत, जलाभिषेक कर लौट रहे थे बाइक सवार, बाबा विभूतिनाथ मंदिर से लौट रहे थे, 2 लोग घायल, जिला अस्पताल भिनगा रेफर, सिरसिया थाना क्षेत्र के चिल्हरिया के पास की घटना

➡अलीगढ़- भाजपा नेता प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस मुठभेड़ , थाना हरदुआगंज, सर्विलांस टीम को मिली सफलता, मुख्य आरोपी मुठभेड़ के दौरान घायल, गिरफ्तार, सोनू चौधरी हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ़्तार, घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल, कारतूस बरामद, आरोपी शिवा निवासी तालसपुर महुआखेड़ा गिरफ़्तार, गांव कोंडरा तालानगरी में हुआ था गोलियों से भूनकर मर्डर.

➡ग्रेटर नोएडा – अचानक छठे फ्लोर से बेसमेंट में गिरी लिफ्ट, सवार थे दो लोग, दोनों को आई हलकी चोट, सोसाइटी के निवासियों ने किया हंगामा, पूरे मामले की पुलिस से करी शिकायत, लोगों में मेंटेनेंस विभाग के खिलाफ भारी रोष, मोटा चार्ज वसूलने के बाद भी सुविधा नहीं, ग्रेनो वेस्ट की एम्स ग्रीन एवेन्यू की घटना

➡गोंडा – बालपुर जाट में हुए हंगामे, बवाल का मामला, पुलिस की मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी, एंबुलेंस से शव फेंकने वालों पर लिखेगा मुकदमा, भीड़ को उकसाने, रोड जाम कराने वाले रडार पर, 6 दिन पहले बालपुर जाट में हुई थी मारपीट, मारपीट में घायल हृदय लाल की कल हुई मौत, हृदय लाल से मारपीट में 4 लोग पहले से जेल में, मौत के बाद चारों पर बढ़ाई गई हत्या की धारा, कोतवाली देहात के बालपुर जाट गांव का मामला

➡देहरादून- उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, प्रदेश के 7 जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट , नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर, बागेश्वर में अलर्ट, पौड़ी, टिहरी, देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी, प्रदेश के सात जनपदों में छुट्टी का आदेश जारी, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर, टिहरी, हरिद्वार में स्कूल बंद, बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून में आज स्कूलों में छुट्टी , कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रो में अवकाश.

➡देहरादून- डाकपत्थर बैराज डैम के कंट्रोल रूम में मॉक ड्रिल, आतंकी हमले को लेकर मॉक ड्रिल किया गया, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें शामिल , सुरक्षा दस्ता और बम स्क्वॉड की टीमें शामिल थीं, मॉकड्रिल के दौरान बंधकों को सकुशल बचाया गया

➡देहरादून- CM ने किया स्वयं सहायता समूहों से वर्चुअली संवाद, मुख्यमंत्री धामी ने स्वदेशी पर किया फोकस , त्तराखंड की महिलाओं से CM धामी ने मांगे सुझाव, लखपति दीदी अब बनेंगी करोड़पति – CM, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिल रही मजबूती-CM, 68 हजार स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 5 लाख महिलाएं, , सशक्त बहना उत्सव योजना बनी परिवर्तन की जननी’

➡दिल्ली- 5 अगस्त को फिर होगा बड़ा ऐलान? हलचल तेज, आज 5 अगस्त, इसी दिन हटा था अनुच्छेद 370, इसी दिन 2020 में हुआ था राम मंदिर शिलान्यास, आज फिर बड़ा संवैधानिक, राजनीतिक फैसला संभव, PM मोदी, अमित शाह हाल ही में राष्ट्रपति से मिले थे, सियासी गलियारों में अटकलें तेज, क्या फिर कुछ बड़ा होगा?

➡दिल्ली – इंद्रलोक जूता मार्केट में भीषण आग , आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में लिया , दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने में लगी, घनी मार्केट होने की वजह से आग बुझाने में परेशानी, आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता, 4 घंटे तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका, 14 फायर टेंडर मौजूद, आग ने कई दुकानों को चपेट में लिया.

———————————————————————————-

Taza Khabar