लखनऊ03फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*==============================*
*1* बजट सत्र में महाकुंभ भगदड़ पर विपक्ष का वॉकआउट, मौतों का सही आंकड़ा जारी करने की मांग; स्पीकर बोले- सदन में सवाल करें, मेज न तोड़ें
*2* ‘जनता ने आपको यहां मेज तोड़ने के लिए नहीं भेजा’, संसद में विपक्ष के हंगामे पर भड़के स्पीकर ओम बिरला
*3* बजट सत्र में राहुल गांधी की स्पीच, बोले- बेरोजगारी की समस्या का समाधान न तो UPA की सरकार कर पाई न ही NDA
*4* राहुल गांधी ने कहा कम्प्यूटर कांग्रेस की देन है उन्होंने कहा कि भारत गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम हमारा डेटा इकट्ठा कर रहे हैं,भारत के पास कोई डेटा नहीं है,अमेरिकन कंपनी के पास है डेटा, हमें बच्चों को स्कूल में बैट्रीज, ड्रोन,रोबोट, स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी देनी चाहिए, हमें इस पर काम करने की जरूरत है
*5* सरकार फेल हो गई इसीलिए सीमा में घुस आया चीन, लोकसभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भी घेरा,राहुल गांधी ने कहा कि चीन के मामले पर सेना और सरकार के बयान अलग है। हम अपने विदेश मंत्री को अमेरिका नहीं भेजते। चीन हमारी सीमा में घुसा हुआ है। सेना प्रमुख ने कहा है कि चीन हमारी सीमा में घुसा हुआ है। पीएम मोदी सेना की बात नहीं मानते हैं
*6* राहुल के इस बयान पर भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई। किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी कोई ठोस सबूत पेश करें,राहुल गांधी ने विदेश नीति को लेकर बोला तो संसद में हंगामा हो गया,किरन रिजिजू ने कहा कि आप नेता विपक्ष जैसे पद पर हैं,और आपको ठोस जानकारी सामने रखनी चाहिए, हालांकि बाद में राहुल ने माफी मांग ली,और कहा कि विचलित हुए तो माफी मांगते हैं
*7* शाह बोले- केजरीवाल और सिसोदिया की बड़े मियां- छोटे मियां वाली ठग जोड़ी, इन्होंने दिल्ली को लूटा
*8* “अभी मैं नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र होकर आया हूं। बड़े मियां वहां से चुनाव हारने वाले हैं और छोटे मियां भी जंगपुरा से चुनाव हार रहे हैं। आम आदमी पार्टी झूठ बोलने और धोखा देने वाली पार्टी है। दस साल काम करने का अवसर मिला, लेकिन सिवाय घपले-घोटाले के कुछ नहीं किया। विकास के काम करने की बजाय बहानेबाजी और झगड़े में पूरा समय बिता दिया। अमित शाह
*9* सोनिया गांधी की टिप्पणी को लेकर लोकसभा में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति का अपमान किया। राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर घूमते हैं, लेकिन उन्होंने संविधान के संरक्षक का ही अपमान किया है। कांग्रेस की वरिष्ठ सांसद सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति का अपमान किया है
*10* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देश में मोटापे के खिलाफ जनभागीदारी अभियान शुरू होगा। मोटापा समस्या नहीं, बल्कि बीमारी है, लोगों तक यह संदेश पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर दिनचर्या पर चर्चा करेंगी। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए 700 मेडिकल कॉलेजों को जिम्मेदारी मिली है
*11* मणिपुर हिंसा पर सीएम बीरेन के कथित ऑडियो क्लिप का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने मांगी CFSL रिपोर्ट
*12* महाकुंभ भगदड़ पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- घटना दुर्भाग्यपूर्ण, हाईकोर्ट जाएं; याचिका में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन्स की मांग
*13* महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान, 1.63 करोड़ ने डुबकी लगाई, संगम से 10KM तक श्रद्धालुओं की भीड़, 30 देशों से लोग पहुंचे
*14* CM सैनी के बाद हरियाणा BJP अध्यक्ष बड़ौली पर फायर हुए अनिल विज, बोले- आडवाणी से बड़े तो नहीं हैं, छोड़ दें पद
*15* RBI रेपो रेट में कर सकता है 0.25% की कटौती, 7 फरवरी को हो सकता है ऐलान, टैक्स के बाद अब EMI घटने की उम्मीद
*16* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, गिरावट के बाद थोड़ा सुधार पर बाजार,शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
*===============================*
More Stories
पूर्णिया बिहार3फरवरी25*सरस्वती पूजा पूर्णिया जिले में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
पूर्णिया03फरवरी25*नशे के विरूद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई।
पूर्णिया बिहार3फरवरी25* पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई, चार स्मैक तस्कर 7.65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार ।