November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ02मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

लखनऊ02मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

लखनऊ02मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[02/03, 11:06 am] +91 94509 57111: *लखनऊ – पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी से ईडी ने की पूछताछ*

मनी लांड्रिंग मामले में विनय शंकर से हुई पूछताछ,
754 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड का है मामला,
मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने की है पूछताछ,
ईडी के लखनऊ ऑफिस में हुई पूछताछ.
[02/03, 11:06 am] +91 94509 57111: *लखनऊ – चुनाव में गड़बड़ी होने पर DM–SP होंगे जिम्मेदार*

कहीं भी पुनः मतदान,हिंसा की नौबत आई ते कार्रवाई होगी,
चुनाव आयोग ने पारदर्शी चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं,
आचार संहिता उल्लंघन पर तुरंत केस दर्ज किया जाएगा,
हेट स्पीच के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी,
CEC राजीव कुमार ने बैठक में DM-SP को निर्देश दिए
[02/03, 11:08 am] +91 94509 57111: *प्रयागराज यमुनापार*

*चोरों ने दिनदहाड़े घर को खंगाला,ले गए नगदी और जेवरात*

*चोरों के हौंसले बुलंद,आए दिन लगतार हो रही है चोरी की वारदातें,*

*अभी पिछले महीने भी दिन दहाड़े पहलु का पूरा गांव में हुयी थी चोरी की घटना*
[02/03, 11:13 am] +91 94509 57111: गोरखपुर : 1,006 करोड़ की 48 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे लोकार्पण

दोपहर 3 बजे महंत दिग्विजयनाथ पार्क गोरखपुर में कार्यक्रम
[02/03, 11:18 am] +91 94509 57111: *लखनऊ*
*भारत निर्वाचन आयोग आज करेगा प्रेस वार्ता,,,विधान भवन तिलक हॉल में होगी प्रेस वार्ता,,,सुबह 11.30 बजे भारत निर्वाचन आयोग की पीसी*
[02/03, 11:50 am] +91 94509 57111: *लखनऊ*

*एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में बैरक का गेट गिरा*

सीआईएसएफ बैरक का गेट गिरने से गार्ड की मौत

गेट खोलते समय निर्माणाधीन बैरक का गिरा गेट

लोक बंधु अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

28 वर्षीय रवि द्रिवेदी को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

कानपुर देहात का रहने वाला था मृतक गार्ड.‼️
[02/03, 11:55 am] +91 94509 57111: *🔸कन्नौज ब्रेकिंग🔸*
*▪️बीएसए कार्यालय का भ्रष्ट बाबू रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ एंटीकरप्शन टीम ने दबोचा*
*▪️बाबू विमलकुमार पाण्डेय ने एरियर बिल बनाने की एवज में शिक्षक से ली थी रिश्वत*
*▪️पीड़ित शिक्षक अनुराग काफी समय से एरियर के लिए था परेशान*
*▪️भ्रष्ट बाबू हवालात में बंद*
*📢 भ्रष्ट बाबू बोला- एरियर बिल में विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाता है कमीशन*
———-
[02/03, 12:05 pm] +91 94509 57111: अपडेट- यूपी की 80 में से 74 सीट पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी।
बाकी 6 सीटों पर, RLD 2 सीट,अपना दल 2 सीट, निषाद पार्टी और सुभासपा 1-1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।
योगी मंत्रिमंडल विस्तार में फ़िलहाल ओपी राजभर, दारा सिंह चौहान और RLD से एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
[02/03, 12:10 pm] +91 94509 57111: *हद है हैवानियत की – एक औरत होते हुए ज़ुबान लड़खड़ा रही है – रूह काँप जाये यह पढ़ कर, सुप्रिया श्रीनेत का ये गुस्सा जायज है*

▪️उत्तर प्रदेश के कानपुर में 2 नाबालिग बच्चियों की लाश पेड़ से लटकी मिली, इनके परिवार के लोग ईंटे के भट्टे पर मजदूरी करते हैं.

▪️उनके मुताबिक, ईंट-भट्टे के ठेकेदार ने पहले बच्चियों का नहाते हुए वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल कर रेप किया.

▪️दोस्तों के साथ गैंगरेप भी किया, तंग आकर इन नाबालिग बच्चियों ने अपनी जान दे दी.

▪️कहाँ है आक्रोश? क्यों नहीं लोग ग़ुस्सा हैं? क्या इतना सड़ गल चुका है हमारा समाज? क्या मर चुके हैं लोग? क्या यह देश यह दुनिया औरतों के लिए नहीं है? क्यों यह दरिंदे इस कदर बेख़ौफ़ हो गये हैं?

▪️यह खबर ग़ायब क्यों है? कौन देगा जवाब? कौन करेगा इंसाफ़? ग़रीबी की इतनी बड़ी क़ीमत कैसे हो सकती है? क्या यह एक औरत होने की सज़ा है?

कब बनेगी नज़ीर कि अगर बेटी को ओर आँख उठा कर देखा तो अंजाम बुरा होगा? कब, आख़िर कब?
[02/03, 12:13 pm] +91 94509 57111: यूपी.

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का मिर्जापुर दौरा आज

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आज मिर्जापुर दौरा

राज्यपाल झुरी बिंद की प्रतिमा का करेंगी अनावरण

कई योजनाओं में वितरण के कार्यक्रम में होंगी शामिल

आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी करेंगी आनंदी बेन पटेल.
[02/03, 12:55 pm] +91 94509 57111: लखनऊ – बसपा जल्द करेगी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों का एलान

मायावती मंडल, सेक्टर के प्रभारियों के साथ कर रहीं चर्चा
टिकट के दावेदारों के नाम पर किया जा रहा है मंथन
समीक्षा के बाद प्रत्याशियों की पहली सूची की जाएगी जारी
पहली सूची में पश्चिम यूपी के प्रत्याशियों के नाम होंगे
AIMIM के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है बसपा
[02/03, 1:07 pm] +91 87075 65377: *दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- 1100 अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों का लोकार्पण,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण,खाद्यान्न वितरण का भी सीएम ने शुभारंभ किया,पहले जरूरतमंदों को राशन नहीं मिलता था- सीएम, बिना भेदभाव के हर गरीब को राशन मिल रहा- सीएम,आज हर पात्र व्यक्ति को राशन मिल रहा – सीएम, लखनऊ से राशन वितरण की मॉनिटरिंग हो रही- सीएम, राशन वितरण में व्यापक सुधार किया गया – सीएम,जहां गड़बड़ी हुई वहां कार्रवाई की जाएगी – सीएम योगी,आज मुफ्त राशन, इलाज और आवास मिल रहा- सीएम, गरीब को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा- सीएम, 2017 के पहले राशन वितरण में धांधली होती थी- सीएम.

➡लखनऊ- यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक खत्म, सीएम आवास पर चल रही बैठक खत्म हुई, सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई बड़ी बैठक, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, लोकसभा चुनाव पर बात की गई – ब्रजेश पाठक, MLC प्रत्याशियों को लेकर बात हुई- ब्रजेश पाठक, भूपेंद्र चौधरी, धर्मपाल सिंह भी बैठक में मौजूद रहे.

➡लखनऊ- अमौसी एयरपोर्ट पर एक करोड़ का सोना बरामद,फ्लाइट तक ले जाने वाली बस में रखा था सोना, एयरपोर्ट पर किसी यात्री ने एक करोड़ का सोना छोड़ा,यात्रियों ने सोने को क्लेम करने से किया इनकार,सोने की बड़ी तस्करी की जताई जा रही है आशंका, शारजाह से इंडिगो की फ्लाइट आने के बाद मिला सोना, कस्टम विभाग ने सोना जब्त किया, जांच में लगी CISF.

➡लखनऊ- 3 मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस वैन रवाना की गई, लो वोटर टर्न आउट वाले 22 जिलों में जाएगी वैन, स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता वैन, भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने वैन रवाना की, गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम कराए जाएंगे, जिलों में जाकर मतदान के लिए जागरुक किया जाएगा, पहली वैन लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, अमेठी के लिए रवाना, प्रतापगढ़, प्रयागराज और कौशांबी जाएगी जागरुकता वैन, दूसरी वैन अंबेडकरनगर आजमगढ़, बलिया के लिए रवाना, देवरिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर और भदोही जाएगी वैन, तीसरी वैन गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती के लिए रवाना, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और गोरखपुर जाएगी वैन.

➡कानपुर- तंबाकू कारोबारी केके मिश्रा के ठिकानों पर IT की रेड,केके मिश्रा की बंशीधर तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर छापा,दिल्ली, कानपुर, मुंबई, गुजरात के 20 ठिकानों पर छापेमारी,दिल्ली आवास पर 70 करोड़ कीमत से ज्यादा की कारें मिलीं, केके मिश्रा के पास से 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम मिली, देश के लोगों को कैंसर बेचने वाले केके मिश्रा की काली कमाई,लोगों को कैंसर बेच केके मिश्रा ने अकूत काली संपत्ति बनाई,बेटे शिवम मिश्रा के आवास से मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी कार मिली,फेरारी , रोल्स-रॉयस जैसी गाड़ियों का काफिला देख सब हैरान, छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को 4.5 करोड़ कैश मिला,केके मिश्रा के पास से 2.5 करोड़ के गहने भी बरामद हुए,150 करोड़ के टर्नओवर को 20 करोड़ दिखाता है केके मिश्रा,तंबाकू कारोबार में बंशीधर के नाम से मशहूर है केके मिश्रा, आयकर विभाग की 15 से 20 टीमें बंशीधर के पीछे लगी हैं.

➡फिरोजाबाद- बैंड बजाने गए युवक की वाहन से गिरकर मौत ,परिजनों ने लगाया धक्का देकर गिराने का आरोप ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,शिकोहाबाद क्षेत्र के नहर पटरी निवासी था युवक,सैफई थाना क्षेत्र में हुई युवक की मौत

➡बरेली – सीएम योगी ने अन्नपूर्णा मॉडल शॉप का किया उद्घाटन, सीएम योगी ने वर्चुअल रूप से किया उद्घाटन,बरेली में 1 दर्जन अन्नपूर्णा मॉडल स्टोर का हुआ उद्घाटन,सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने किया फीता काटकर किया उद्घाटन,बरेली मॉडल की यूपी समेत पूरे देश में हुई शुरुआत,बरेली में 90 अन्नपूर्णा मॉडल स्टोर हैं निर्माणाधीन

➡औरैया- भ्रष्टाचार में संलिप्त अवर अभियंता धीरेंद्र गौतम,भ्रष्टाचार की शिकायतों के बावजूद नहीं हटाया गया, मीटर में गड़बड़ी कर चेंज करने पर पकड़ी गई थी चोरी, क्षेत्र में बिजली विभाग को लगा रहे लाखों रुपए का चूना, भ्रष्टाचार के बावजूद अधीक्षण अभियंता नहीं कर रहे कार्रवाई, अजीतमल उपखंड में तैनात है अवर अभियंता धीरेंद्र गौतम.

➡बाराबंकी- नहर में अज्ञात महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, नहर किनारे झाड़ियों में आकर महिला का शव फंसा,शव देखने और शिनाख्त के लिए ग्रामीणों का जमावड़ा,एक घंटे बाद भी अब तक नहीं पहुंची बड्डपुर पुलिस, बड्डूपुर के कतुरी कलां की शारदा सहायक नहर की घटना.

➡बदायूं- रास्ते पर दबंग निर्माण कराकर कर रहे कब्जा,मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम से की शिकायत,शिकायतकर्ता को दबंग ने धमकाया,पुलिस ने दोनों पक्षों में किया शांति भंग में कार्रवाई,उसहैत नगर पंचायत के कस्बे के वार्ड नंबर 2 का मामला

➡वाराणसी- काशी विश्वनाथ मंदिर के पास मीट की दुकान सील,नगर निगम ने किया 26 दुकानों को सील,2 किलोमीटर की परिधि में बंद करवाई गई दुकान,सदन ने मीट की दुकानों को बंद करने का दिया था निर्देश

➡वाराणसी- महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ में सुगम दर्शन होगा बंद,सभी प्रकार के टिकटों पर शिवरात्रि पर रहेगी रोक ,आम दर्शनार्थियों की तरह करना होगा सभी को दर्शन ,महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर निर्णय

➡आगरा – अधिवक्ता सुनील शर्मा की दबिश के दौरान मौत का मामला,अधिवक्ताओं के एक गुट ने विरोध-प्रदर्शन कर फूंका पुतला,सुरक्षा-व्यवस्था के लिए तैनात रही पुलिस,8वीं मंजिल से गिरकर हुई थी अधिवक्ता की मौत, पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था अधिवक्ता, आगरा दीवानी न्यायालय परिसर का मामला.

➡सहारनपुर – एक मकान की छत पर गिरी आकाशीय बिजली,बिजली गिरने से मकान की छत, दीवार में दरारें पड़ीं,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 व्यक्ति झुलसा ,आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के उपकरण भी फुंके , सहारनपुर के कस्बा गंगोह का मामला

➡रायबरेली- अज्ञात कारणों से घर में लगी भीषण आग, आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान,आग की चपेट में आया 3 वर्षीय बच्चा,ग्रामीणों ने बच्चे को बचाया,काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,सरेनी के पूरे परगहीन मजरे चोरहिया गांव की घटना

➡हरदोई- रेंजर के संरक्षण में काटे जा रहे प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ ,हरे फलदार पेड़ कटान में पुलिस भी ले रही कमीशन,हरे पेड़ों को सूखा रोगग्रस्त दिखाकर जारी कर रहे परमिट, शाहाबाद वन रेंज में कटवाए जा चुके सैकड़ों सरकारी पेड़,वन रेंज कार्यालय के पीछे नहर कोठी के पेड़ भी चोरी से कटे ,पिहानी, पाली, हर्रई रोड की सड़कों के सरकारी पेड़ चोरी से कटे ,उधरनपुर में भूखंड के आड़े आए सरकारी पेड़ भी कटे,फल पट्टी घोषित शाहाबाद वन रेंज का मामला.

➡पीलीभीत- नहर पटरी मरम्मत की आड़ में उखाड़े जा रहे हरे पेड़,वन विभाग की NOC के बिना पोकलैंड मशीनें लगाई , 7.50 करोड़ की लागत के खड़ंजे में लगाई पीली ईंट,ठेकेदार ने अवैध तरह से पेड़ों को काटकर लगाया ठिकाने,सिंचाई विभाग के SDO समेत अफसरों की मिलीभगत, दशकों पुराने शीशम, सेमल समेत तमाम पेड़ों को उखाड़ा , बैंक पुनर्स्थापना, ब्रिक सोलिंग, बोल्डर पिचिंग का है काम, पीलीभीत जिले की हरदोई ब्रांच नहर का मामला.

➡बरेली- तिहाड़ जेल से छूटे बदमाश का गांव में भव्य स्वागत, स्मैक तस्कर तैमूर उर्फ भोला का गांव में स्वागत,तस्कर तैमूर उर्फ भोला का गांव में VIP स्वागत हुआ, 1 लाख रुपए का दिल्ली से इनामी था तस्कर तैमूर ,बरेली से दिल्ली तक फैला रखा था स्मैक का धंधा, दिल्ली पुलिस ने करोड़ों की संपत्ति को किया था जब्त, फरीदपुर के बेहरा गांव का निवासी है तैमूर उर्फ भोला.

➡अलीगढ़ -आग लगने से युवक बुरी तरह से झुलसा, झुलसा युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती,डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज किया रेफर,बताया जा रहा युवक प्रेमिका से मिलने गया था, प्रेमिका के परिजनों ने युवक को जलाने का किया प्रयास, थाना बन्ना देवी इलाके के सरसोल इलाके की घटना.

➡अमरोहा- बिल्डर ने सरकारी तालाब पर किया कब्जा,करोड़ों रुपए की बताई जा रही तालाब की जमीन, मैसर्स स्काई ड्रीम नाम के बिल्डर ने किया कब्जा,18 बीघे में हो रही प्लाटिंग को प्रशासन ने रुकवाया,राजस्व विभाग की टीम ने निर्माण कार्य रुकवाया,अमरोहा-जोया मार्ग पर बड़े पैमाने पर हो रही प्लाटिंग.

➡पीलीभीत- पंचायतों में हैडपंप रिबोर की आड़ में घपलेबाजी,हैडपंप रिबोर के नाम पर निकाली गई अवैध धनराशि,सीडीओ धर्मेंद्र सिंह ने बीडीओ से जांचकर मांगी गई रिपोर्ट,सफाई कर्मचारियों की मनमानी पर जताई गई नाराजगी,पूरनपुर ब्लॉक इलाके के तमाम गांव का मामला.

➡उन्नाव- आहत महिला खुदकुशी के इरादे से टंकी पर चढ़ी, टंकी पर चढ़ कर महिला ने घंटों किया बवाल, अधिशासी अधिकारी पर अश्लील हरकत करने का आरोप, काम का भुगतान मांगने पर कमीशन मांगने का भी आरोप,पुलिस, नागरिकों ने महिला को समझाकर टंकी से उतारा, महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, फतेहपुर चौरासी ईओ अरविंद कुमार पर गंभीर आरोप

➡आगरा – तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, ट्रैक्टर चला रहे चालक की मौके पर दर्दनाक मौत,हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के उड़े परखच्चे, गुस्साए लोगों ने ग्वालियर हाईवे पर लगाया जाम,थाना इरादतनगर क्षेत्र के ग्वालियर हाईवे का मामला

➡पीलीभीत- तमंचे के बल पर युवती के साथ घर में घुसकर रेप, रात के अंधेरे में घर में घुसकर रेप की वारदात,पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,थाना माधौटांडा इलाके के एक गांव का मामला

➡मेरठ – सिरफिर गुंडे ने सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगाई आग, ट्रक के टायर में आग लगाकर फरार हुआ गुंडा आशू,पॉश कॉलोनी की गैस एजेंसी के सामने खड़ा था ट्रक,एलपीजी गैस से भरे हुए 362 सिलेंडर ट्रक में लदे थे,गश्त कर रही पुलिस पिकेट ने हादसा होने से बचाया, पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाकर फरार हुआ गुंडा आशू, आरोपी आशू के खिलाफ दो केस दर्ज, अभी तक फरार , गंगानगर के रक्षापुरम डिवाइडर रोड पर खड़ा था ट्रक

➡देहरादून- अगले तीन दिन फिर बदला रहेगा मौसम का मिजाज, 2 मार्च के लिए ऑरेंज अलर्ट, 3 मार्च को येलो अलर्ट जारी, कई जिलों में भारी बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना,चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, नैनीताल के लिए अलर्ट जारी,चंपावत, बागेश्वर, हरिद्वार के लिए अलर्ट जारी किया गया.

➡हरदोई- प्लाईवुड फैक्ट्री के जीएसटी, एसआईटी टीम का छापा, प्लाईवुड फैक्ट्री से 67 लाख का माल सीज किया गया, बिजली कनेक्शन भी अनाधिकृत तरीके से पाया गया,मंडी की रसीदों में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां मिलीं, बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जा रही थी- ज्वाइंट कमिश्नर, बेनीगंज कोतवाली इलाके के प्रतापनगर का मामला.

➡हल्द्वानी- वन विभाग ने चलाया बड़ा अतिक्रमण अभियान,गौलापार के बागजाला में चलाया गया अभियान,8 निर्माणाधीन भवनों पर चली वन विभाग की JCB,एसपी,एसडीएम और भारी पुलिस फोर्स मौके पर,वन विभाग की जमीन पर बनाए जा रहे थे भवन

➡देहरादून- सीएम धामी ने DBT के माध्यम से पेंशन ट्रांसफर की,वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन खातों में ट्रांसफर, 8 लाख 36 हजार 603 लाभार्थियों को पेंशन ट्रांसफर की,डीबीटी के माध्यम से 125 करोड़ की राशि ट्रांसफर की

➡देहरादून- एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, 2275 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से होगी खरीद,गेहूं का समर्थन मूल्य 150 रुपए क्विंटल बढ़ाया गया,31 मार्च तक गेहूं खरीद की तैयारियां पूरी करने के निर्देश

➡दिल्ली- BJP केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक होगी,6 मार्च को भाजपा मुख्यालय में होगी बैठक,बचे हुए प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जाएंगे,बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों पर होगी चर्चा
[02/03, 1:09 pm] +91 94509 57111: यूपी के सभी वोटर्स का अभिनंदन-अरुण गोयल

2024 के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा हमने की-अरुण गोयल

प्रलोभन मुक्त और पारदर्शी निष्पक्ष चुनाव के लिए हमने बैठक की-अरुण गोयल

यूपी देश का सबसे बड़ा प्रदेश है और महत्वपूर्ण भी है-अरुण गोयल

सभी राजनीतिक पार्टियों को बराबर का अवसर मिलेगा-अरुण गोयल
पहले दिन हमने 7 राजनीतिक दलों से मुलाकात की-अरुण गोयल

2024 में सभी को समान अवसर मिलेंगे-अरुण गोयल

अफसरों और पुलिस को निष्पक्ष तरीके से काम करने का निर्देश-अरुण गोयल

चुनाव में धन और बाहुबल का प्रयोग नहीं होगा-अरुण गोयल

सभी चुनाव खर्च चेक के माध्यम से होगा-अरुण गोयल

मतदाता सूची पर काफी मेहनत हुई है-अरुण गोयल

मतदाताओं के लिए बूथों पर व्यवस्था की जाएंगी-अरुण गोयल
[02/03, 1:09 pm] +91 94509 57111: यूपी के सभी वोटर्स का अभिनंदन-राजीव कुमार

2024 के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा हमने की-राजीव कुमार

प्रलोभन मुक्त और पारदर्शी निष्पक्ष चुनाव के लिए हमने बैठक की-राजीव कुमार

यूपी देश का सबसे बड़ा प्रदेश है और महत्वपूर्ण भी है-राजीव कुमार

सभी राजनीतिक पार्टियों को बराबर का अवसर मिलेगा-अरुण गोयल
पहले दिन हमने 7 राजनीतिक दलों से मुलाकात की-राजीव कुमार

2024 में सभी को समान अवसर मिलेंगे-राजीव कुमार

अफसरों और पुलिस को निष्पक्ष तरीके से काम करने का निर्देश-राजीव कुमार

चुनाव में धन और बाहुबल का प्रयोग नहीं होगा-राजीव कुमार

सभी चुनाव खर्च चेक के माध्यम से होगा-राजीव कुमार

मतदाता सूची पर काफी मेहनत हुई है-राजीव कुमार

मतदाताओं के लिए बूथों पर व्यवस्था की जाएंगी-राजीव कुमार

ईवीएम को लेकर भी कुछ आशंकाएं थी-राजीव कुमार

ईवीएम का मूवमेंट सरकारी गाड़ी में ही हो ऐसी मांग पार्टियों की थी-राजीव कुमार

बूथ पर वोटिंग की संख्या भी बताई जाए-राजीव कुमार

16 जून को 2024 को लोकसभा कार्यकाल समाप्त हो रहा है-राजीव कुमार

यूपी में 15.29 करोड़ मतदाता हैं-राजीव कुमार

1620012 पोलिंग बूथ यूपी में है-राजीव कुमार

यूपी में कुछ बूथ महिलाओं और डिसेबल के लिए होंगे-राजीव कुमार

85 वर्ष को घर से वोट कराने की सुविधा होगी-राजीव कुमार

40% से अधिक विकलांग को घर से वोटिंग कर सकेंगे-राजीव कुमार

मल्टीस्टोरी में अलग से बूथ बना रहे-राजीव कुमार

कम मत प्रतिशत वाली जगहों पर जिला निर्वाचन अधिकारी खुद जाएंगे-राजीव कुमार
[02/03, 1:09 pm] +91 94509 57111: *केंद्रीय निर्वाचन आयोग प्रेस कांफ्रेंस…*

उन बूथों को चिन्हित किया गया है,जहा वोटिंग कम होती है,जिलाधिकारियों को जनमानस को प्रोत्साहित करने को कहा गया है

तीन एप्लिकेशन लाये जा रहे है,हम प्रलोभन मुक्त निष्पक्ष चुनाव की तैयारी कर रहे है

मतदाता चुनाव में होने वाले प्रलोभन शराब,पैसो के बारे में सीधे चुनाव आयोग से शिकायत कर सकता है,इस एप्लिकेशन के माध्यम से….

वोटर हेल्पलाइन दूसरा एप्लिकेशन है जिससे वोटर अपनी जानकारी ले सकता है

नो योर कंडीडेट एप्लिकेशन के माध्यम से वोटर जानकारी ले सकता है,इसमे कंडीडेट की सारी बैकग्राउंड होंगी

प्रत्याशी को अपनी बैकग्राउंड क्रिमिनल केसेज़ की जानकारी तीन बार पब्लिश करवानी होगी

उत्तरप्रदेश के 30 जिलों की सीमा नौ राज्यो से लगती है,7 जिलो की सीमा पड़ोसी देश नेपाल से लगती है,यहां बॉर्डर पर सारी सुरक्षा एजेंसियां काम करेंगी

जीएसटी ई बे बिल देखेगा,एयरपोर्ट पर सबकी सघनता से जांच होगी,कुछेक हेलीपैड पर चार्टर प्लेन आते है वहां भी सुरक्षा होगी

आर बी आई से कहा गया है बैंको की कैश वैन शाम को 5,6 बजे बाद नही चलेंगी

डिजिटल ट्रांजिक्शन के अलावा कंडीडेट को 200 चेक की बुक की सुविधा दी जाएगी

निष्पक्ष चुनाव के लिए डीएम एसपी की जिम्मेदारी होगी

ईवीएम सिर्फ सरकारी गाड़ियों में ही जाएंगी
[02/03, 1:09 pm] +91 94509 57111: क्रिमिनल बैक ग्राउंड वाले प्रत्याशियों को 3 बार प्रकाशित कराना होगा-राजीव कुमार

यूपी के 30 जिलों की सीमा 9 राज्यो से लगती है सभी जगह चेक पोस्ट होंगे-राजीव कुमार

नेपाल सीमा पर भी विशेष निगरानी होगी-राजीव कुमार

सभी जगह प्रॉपर चेकिंग होगी-राजीव कुमार

डिजिटल पेमेंट पर भी सख्ती होगी-राजीव कुमार

5 बजे के बाद एटीएम कैश वैन भी नहीं चलेंगी-राजीव कुमार

200 पेज की चेकबुक पार्टियों को एक बार मे मिलेगी-राजीव कुमार

सभी पार्टियों के साथ निष्पक्ष व्यवहार होगा-राजीव कुमार

डीएम और एसपी निष्पक्षता न होने पर जिम्मेदार होंगे-राजीव कुमार
[02/03, 1:13 pm] +91 87075 65377: पत्रकार अशोक श्रीवास्तव के साथ मारपीट

DD News के स्टूडियो में डिबेट के दौरान अशोक श्रीवास्तव के साथ छात्रों ने की मारपीट

अशोक श्रीवास्तव ने किसानों पर किया था कमेंट, जिसपर भड़ते थे छात्र