लखनऊ02जूलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-भारत समाचार की मुहिम का असर, खाद्य सामग्री की जांच शुरू, सब्जी, फल,जूस की दुकानों पर निरीक्षण, सड़े गले फल को नष्ट किया गया, विक्रेताओं को सही सामान बेचने की हिदायत, FSDA की कई टीमों ने कई इलाकों में किया निरीक्षण
➡लखनऊ-फायर स्टेशन में खड़ी दमकल गाड़ी पर गिरा पेड़, पेड़ का बड़ा हिस्सा गिरने से दमकल गाड़ी क्षतिग्रस्त, हजरतगंज फायर स्टेशन में दमकल गाड़ी पर पेड़ गिरा
➡लखनऊ-मृतक कारोबारी के घर पहुंचे अजय राय, मृतक कारोबारी के परिजनों से मिले अजय राय, अजय राय ने परिजनों से मिलकर दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस की ओर से हर मदद का दिया आश्वासन, व्यापारी उसकी पत्नी और बच्ची ने की थी आत्महत्या, चौक कोतवाली क्षेत्र का अशरफाबाद का मामला
➡आगरा -अपराध को कम करने के लिए पुलिस की पहल, 7 सूत्री अभियान पर होगा आगरा पुलिस का काम, पहले फेस में सर्किल खेरागढ़ के सभी थानों पर अभियान, प्रतिदिन एक विवेचना का करना होगा निस्तारण , 2023 ,2024 की लंबित विवेचना के विवेचक रहे सतर्क, विवेचना में लापरवाहीं मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई, वांछित अभियुक्त,NBW गिरफ़्तारी के मामलों में तेजी, खनन , सट्टा , जुआ, अवैध शराब पर होगी कार्ऱवाई
➡बांदा-संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमिका ने लगाई फांसी, प्रेमिका ने प्रेमी के घर में फंसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमिका का फांसी के फंदे से लटका मिला शव, घटना के बाद से मौके से फरार हुआ प्रेमी, प्रेमिका के घरवालों ने हत्या का लगाया आरोप, हत्या कर शव फांसी के फंदे में लटकाने का आरोप, गिरवां थाना क्षेत्र के बछेई गांव की घटना
➡फर्रुखाबाद -नकली गुड़ बनाने वाली फैक्ट्री को सील करने का मामला, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने किया था 5 वर्ष पूर्व सील , खाद्य सुरक्षा अधिकारी जुर्माने के बाद सील खोलने पहुंचे, जुर्माना जमा होने के बाद सील खोलने पहुंची टीम , गोदाम की सील खोलने के बाद सामान मिला गायब, 2000 किलोग्राम गुड़ और 65 टीन के पीपे थे, 76 बोरी चीनी को गोदाम के अंदर किया था सील, सील किए गए गोदाम से माल गायब होने से हड़कंप, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के कंपिल रोड का मामला
➡पीलीभीत -डॉ नुरुल कमर मालिक ने बचाई मासूम बच्चे की जान, हवाई यात्रा के दौरान हुई थी मासूम की तबीयत खराब, डॉक्टर ने उड़ते जहाज में ही बच्चे का कर दिया इलाज, मासूम के गले में बिस्किट फंसने से रुक गई थी सांस, मां-पिता और क्रू-मेंबर्स ने डॉक्टर को किया धन्यवाद, बेंगलुरु से बरेली आ रही थी इंडिगो फ्लाइट 6E941, पीलीभीत के रहने वाले हैं डॉक्टर नुरुल
➡बुलंदशहर-पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने की फायरिंग, घर के बाहर खड़ी कार पर फायरिंग की गई, फायरिंग के दौरान घर की दीवार में लगी गोली, मकान मालिक भरत शर्मा पर किया गया हमला, अज्ञात नंबर से फोन पर धमकी के बाद हमला, थाना चोला क्षेत्र के गंगरौल गांव का मामला
➡प्रतापगढ़-पैसे का लालच देकर युवती का धर्म परिवर्तन, कोर्ट मैरिज के बाद युवक ने किया निकाह, निकाह के बाद मुस्लिम धर्म न स्वीकारने पर उत्पीड़न, ससुराल वालों ने युवती का उत्पीड़न कर घर से भगाया, पुलिस ने पति समेत 7 लोगों को किया गिरफ्तार, निकाह पढ़ाने वाले मौलवी शमीम को पुलिस ने पकड़ा, कंधई पुलिस ने मजिस्ता मोड़ के पास से किया गिरफ्तार
➡हरदोई -धू धू कर जली डाला सहित फॉगिंग मशीन, अज्ञात कारणों से फॉगिंग मशीन में लगी आग, डाला सहित फॉगिंग मशीन जलकर खाक, नगर पालिका परिषद की थी फॉगिंग मशीन, आसपास के लोगों ने आग पर पाया काबू, संडीला कस्बे के मोहल्ला मूसेपुर का मामला
➡वाराणसी-नाइट मार्केट में अनैतिक कार्य की शिकायत, नगर निगम ने लिया मामले में संज्ञान, कैंट रेलवे स्टेशन से रोडवेज के बीच की कार्रवाई, 25 दुकानों को दी गई खाली करने की नोटिस, 48 घंटे में दुकानों को खाली करने का आदेश, सिगरा थाना क्षेत्र का मामला
➡कन्नौज -ग्राम पंचायत स्तर पर बनेंगे डिजिटल पुतकालय, 2 से 3 कमरों वाले पंचायत भवन में बनेंगे पुस्तकालय, डीएम ने डिजिटल पुस्तकालय को लेकर की बैठक, डीएम ने अफसरों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक, आईटी उपकरणों से पूरी तरह लैस होंगे डिजिटल पुस्तकालय
➡लखीमपुर-अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सील, डिप्टी सीएमओ की टीम ने सील किया, अमितेश द्विवेदी की टीम ने सील किया, हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के चल रहा था, निरीक्षण में कोई भी एमबीबीएस डॉ. नहीं मिला, 2 मरीज भर्ती थे, जिला अस्पताल रेफर किया, सेठ घाट रोड पर स्थित हॉस्पिटल को सील किया
➡उन्नाव-बारिश ने खोली सरकारी दावों की पोल, सफीपुर कोतवाली की चौकी में भरा पानी, चौकी में जलभराव का वीडियो हुआ वायरल, चौकी में पानी को बाल्टी से निकालते दिखे लोग, चौकी परिसर तालाब में तब्दील, कामकाज ठप, सफीपुर कोतवाली के परियर चौकी का मामला
➡अयोध्या-सीबीआई की एंटी करप्शन टीम का छापा, टीम ने संतोष झा के आवास पर मारा छापा, बी-फार्मा की फर्जी डिग्री देने के मामले में छापा, सीबीआई की एंटी करप्शन टीम कर रही जांच, दिल्ली CBI एंटी करप्शन सेल में हुई थी शिकायत, दिल्ली की एक संस्था फर्जी तरीके से दे रही थी डिग्री, संस्था के चेयरपर्सन पर भी दर्ज हुआ था मुकदमा, संतोष झा के आवास पर सुबह 7 बजे से चल रही जांच, कोतवाली नगर के रीडगंज का मामला
➡बाराबंकी -स्कूल के पहले दिन आए छात्र की मौत, छात्र की मौत का CCTV फुटेज आया सामने, पिता के साथ कार से आया था अखिल, पोस्टमार्टम न होने से मौत का कारण स्पष्ट नहीं , गाड़ी से उतरते ही खराब हुई थी तबीयत, छात्र अखिल को साइलेंट अटैक आने की आशंका, बेटे को नहीं थी कोई भी बीमारी- पिता
➡दिल्ली-यूपी के 119 राजनीतिक दलों को नोटिस , चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस भेजा, बीते 6 सालों से किसी चुनाव प्रक्रिया में नहीं लिया हिस्सा , 119 पंजीकृत दलों को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा, चुनावी निष्क्रियता पर सख्त हुआ चुनाव आयोग, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की तैयारी
➡चित्रकूट -पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को पीटा, पति के मना करने पर पत्नी प्रेमी से मिलती थी, अवैध संबंधों को लेकर पति करता था विरोध, पत्नी और प्रेमी दोनों ने मिलकर पिटाई की, राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रगौली का मामला
➡गोवा-स्पाइस जेट की फ्लाइट की आधी विंडो टूटकर लटकी, फ्लाइट के पैसेंजर्स की हवा में जान अटकी, गोवा से पुणे जा रही थी स्पाइस जेट की फ्लाइट , फ्लाइट के अंदर का नजारा देखकर कांप उठेंगे आप, वीडियो आज का है और एयरलाइंस है स्पाइस जेट
➡मैनपुरी -300 से अधिक स्कूलों को दूसरे स्कूल में पेयर किया, पेयर होने वाले स्कूलों में 50 से कम बच्चे थे, पिन नम्बर जनरेट होने से सभी स्कूलों को पेयर किया, प्रदेश सरकार को बीएसए ने भेजी थी रिपोर्ट , पेयर हुए स्कूल के बच्चे दूसरे स्कूलों में करेंगे पढ़ाई, BSA कार्यालय से जारी हुआ सभी स्कूलों को आदेश
➡बहराइच -महिला का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, जहर देकर हत्या कर शव लटकाने का लगा आरोप, गांव के ही युवक मोनू पर हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहराइच के थाना हुजूरपुर इलाके का मामला
➡मुजफ्फरनगर में पुलिस-कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट, ADG मेरठ जोन भानु भास्कर का कांवड़ मार्ग निरीक्षण, सहारनपुर-मेरठ के डीआईजी भी रहे साथ में मौजूद, पुलिस प्रशासन ने कांवड़ मार्ग पर किया पैदल मार्च
➡औरैया-दबंग ने बीच बाजार युवक को जमकर पीटा, युवक को पीट-पीटकर किया लहुलूहान, युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, अछल्दा थाने की हरीगंज बाजार का मामला
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें