लखनऊ01सितम्बर24*लखनऊ में घूम रहे हैं बेखौफ बदमाश
लखनऊ में चैन स्नेचिंग, लूट, छेड़छाड़ जैसे घटनाये रोज देखने को मिल रही हैं। ऐसा लग रहा हैं बदमाशों के अंदर पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है। बीती रात 2.40 बजे लखनऊ के साउथ सिटी इलाके में लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों से लखनऊ की बेटियों ने जम का लोहा लिया। जान से मार देने की धमकी के बाद भी लड़कियों की सूझबूझ से बदमाश पकड़े गए। पिता निरंकार के मुताबिक बेटी का फोन आते ही वह भाई के साथ एल्डिको चौकी पहुंचे। बदमाशों के घर पर धावा बोलने की सूचना मिलते ही टीम भी साउथ सिटी पहुंच गई। निरंकार ने बताया कि घर में दाखिल होने पर चोर अंदर ही मौजूद थे। उन्हें पता नहीं चला कि युवतियों ने मदद के लिए परिवार और पुलिस को कॉल की है। इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पारा निवासी हर्षित सिंह और कृष्णानगर निवासी प्रियांशु तिवारी को गिरफ्तार किया गया है।
@lkopolice #Crime #WomenSafety #PolicePetrol #CMYOGI #UttarPradesh #Lucknow
More Stories
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत