लखनऊ01जून24*हत्या कर शव को छुपाने वाले तीन वांछित अभियुक्त व एक वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार।
लखनऊ, अमित, संवाददाता/पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा दिए गए निर्देशन में, थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग, संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन तलाश, वंचित वारंटी/अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पाई सफलता।
सर पर चोट लगने से मृत्यु हो जानें पर व शव को छुपाने वाले तीन वांछित अभियुक्त ननके पुत्र मोतीलाल निवासी पंडित पुरवा थाना हुजूरपुर बहराइच हाल पता कैलाश विहार कॉलोनी हनुमान मार्केट जोगी झोपड़ी विनोद नंद शास्त्री के कार्यालय के पास थाना चिनहट, राममिलन पुत्र शंभू निवासी ग्राम उमरी पोस्ट कैसरगंज थाना पखरपुर जिला बहराइच हाल पता कैलाश विहार कॉलोनी हनुमान मार्केट जोगी झोपड़ी बिनोद नंद शास्त्री के कार्यालय के पास थाना चिनहट, रामजनम पुत्र हरिराम निवासी बकरौली थाना कैसरगंज जिला बहराइच हाल पता लोहिया अस्पताल बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पीछे बनी जुग्गी थाना विभूति खंड काजल पत्नी छेदा लाल निवासी महोरी परेहठा उमेदखेड़ा गोसाईगंज नई जेल थाना गोसाईगंज हाल पता मेवों अस्पताल के पीछे विकासखंड के पीछे थाना गोमती नगर को आवास संघ स्थित नीम के पेड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों पर धारा 304/201 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था। अभियुक्तों पर स्वर्गीय अंगद सिंह (उम्र 42 वर्ष) के सिर पर चोट पहुंचाने, जिससे स्वर्गीय अंगद सिंह की मृत्यु हो जानें एवं सुबूत को मिटाने हेतु शव को छुपाने के उपरान्त मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से एसआई आलोक पांडे, एसआई अजय कुमार सिंह, एसआई अरविंद कुमार द्विवेदी, प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक तिवारी, सुधाकर यादव, अजय यादव, आकाश यादव व ज्योति कौशिक शामिल थे।
More Stories
हरिद्वार19जुलाई25*स्वामी श्री बिबोधनानंद सरस्वती महाराज बंगाल हरिद्वार आगमन हुआ
*गोंडा19जुलाई25* का “करोड़पति बाबू” बेनकाब*
अयोध्या19जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…