लखनऊ 9 जनवरी 26*कई सौ जीएसटी चोरी गैंग के 07 शातिर अंतर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार,*
लखनऊ * *कुल 08 लाख रुपये नकदी, 37 मोबाइल, 80 सिम,37 एटीएम, 39 स्टैम्प,*
*18 बिल बुक, 10 पैन कार्ड, 57 चेक बुक, 10 बैंक पासबुक, 135 चेक (विभिन्न बैंक), 09 डिजिटल सिग्नेचर यू0एस0बी0 डिवाइस, 2 हार्ड डिस्क , भिन्न भिन्न फर्मो के 651 बिल एवम् अन्य सामग्री बरामद*
*श्री राजीव कृष्ण* पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में लूट, चोरी, नकबजनी, धोखाधड़ी, ठगी सहित अन्य संगठित अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निरन्तर निर्देश दिये जा रहे हैं।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक, सीतापुर के मार्गदर्शन में थाना खैराबाद व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कई सौ जीएसटी चोरी का सफल अनावरण करते हुए कुल 07 शातिर अभियुक्तों 1. मो0 आसिफ पुत्र मो0 यामीन नि0 ग्राम जहांगीराबाद थाना सदरपुर जनपद सीतापुर 2. अनवारुल हक पुत्र जलीश अहमद नि0 मोहल्ला शाहकुलीपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर 3. मो0 अम्मार पुत्र मो0 अकरम नि0 ग्राम जहाँगीराबाद थाना सदरपुर जनपद सीतापुर 4. उजैर पुत्र मोईनुद्दीन निवासी 130/507 बाकर गंज थाना बाबूपुरवा जनपद कानपुर 5. अब्दुल नासिर पुत्र अब्दुल रऊफ नि0 मोहल्ला महाराजागंज थाना बिसवां जनपद सीतापुर 6. जीशान पुत्र आलम नि0 मोहल्ला मजाशाह थाना लहरपुर जनपद सीतापुर 7. नाम मो0 आरिफ पुत्र मो0 इदरीश नि0 मोहल्ला थवई टोला थाना बिसवां जनपद सीतापुर को ग्राम असोथर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनसे कुल 08 लाख रुपये नगद, 05 अदद लैपटॉप, 37 अदद मोबाइल फोन, 80 अदद सिम कार्ड, 37 अदद ए0टी0एम0 कार्ड, 39 अदद स्टैम्प, 18 अदद बिल बुक, 10 अदद पैन कार्ड, 57अदद चेक बुक, 10 अदद बैंक पासबुक, 135 अदद चेक (विभिन्न बैंक), 09 अदद डिजिटल सिग्नेचर यू0एस0बी0 डिवाइस, 2 अदद हार्ड डिस्क , भिन्न भिन्न फर्मो के 651 अदद बिल मय टैक्स इनवाइस ई वे विल तथा एक फाइल में किराया नामा नोटरी मय एक चैक आधार कार्ड, पैन कार्ड छाया प्रति (वादी मुकदमा), 02 अदद चार पहिया वाहन वरना कार वाहन संख्या क्रमश: UP14DU6823, UP32LK7511 बरामद हुआ है।
अपराध करने का तरीका- गिरफ्तार अभियुक्तगण लकड़ी व्यापार के माफिया भी हैं जो अपना एक संगठित गिरोह बनाकर भोले भाले लोगो को सरकारी योजनाओं से मुनाफे का लालच देकर उनके कागज/नकदी लेते थे तथा उन्हीं के नाम की कई फर्जी/बोगस फर्म बनाकर जीएसटी चोरी करते हुए सरकार को लाखों रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचा रहे थे। अभियुक्तों से पूछताछ में लगभग 60-70 फर्जी/बोगस फर्म की जानकारी हुई है जिनके माध्यम से इनके द्वारा लगातार जीएसटी चोरी की जा रही थी।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कम पढ़े लिखे लोगो को पैसे का लाचल देकर व सरकारी योजनाओं का लाभ बताकर झांसे में लेकर उनके कागज, आधार कार्ड के माध्यम से आवश्यक पैन कार्ड व जरुरत के प्रपत्र बनवाते हैं तथा उनके नाम पर बैंको में खाता खुलवाकर उन्ही के कागजातों के सहारे कूट रचित फर्म बनाकर उसमे उनके और भी कूट रचित अभिलेख लगाकर फर्जी लकड़ी के व्यापार को दिखाकर फर्मो के नाम से जी एस टी तथा फर्जी बिल बनाकर बैंक में उनके खाते में फर्म के नाम रुपये डलवाकर हम सभी आर्थिक लाभ अर्जित करते है। इस क्रम में जनपद सीतापुर अंतर्गत एक खाता धारक द्वारा दिनांक 08-01-2026 को थाना खैराबाद में मुकदमा लिखा दिया जिसके डर से इस काम के लिये प्रयुक्त सामग्री लैपटॉप मोबाइल फोन पासबुक चैक बुक, स्टाम्प मोहर , इनवाइस हार्ड डिस्क आदि तथा अर्जित किये गये धनराशी के ही आठ लाख रूपये सहित भागने के फिराक में थे।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अभ्यस्त अपराधी हैं, जिनके द्वारा इस प्रकार की घटनायें अन्य जनपदों में की गयी है, जिनकी जांच की जा रही है। पंजीकृत अपराध सं 15/26 में धारा 340(2), 111 BNS की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों चालान मा.न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
*पंजीकृत अभियोग –* मु.अ.सं.15/26 धारा 336(3), 338, 318(4), 319(2), 340(2), 111 BNS थाना खैराबाद सीतापुर
*अभियुक्तों का नाम/पता-*
1. मो0 आसिफ पुत्र मो0 यामीन नि0 ग्राम जहांगीराबाद थाना सदरपुर जनपद सीतापुर
2. अनवारुल हक पुत्र जलीश अहमद नि0 मोहल्ला शाहकुलीपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर
3. मो0 अम्मार पुत्र मो0 अकरम नि0 ग्राम जहाँगीराबाद थाना सदरपुर जनपद सीतापुर
4. उजैर पुत्र मोईनुद्दीन निवासी 130/507 बाकर गंज थाना बाबूपुरवा जनपद कानपुर
5. अब्दुल नासिर पुत्र अब्दुल रऊफ नि0 मोहल्ला महाराजागंज थाना बिसवां जनपद सीतापुर
6. जीशान पुत्र आलम नि0 मोहल्ला मजाशाह थाना लहरपुर जनपद सीतापुर
7. नाम मो0 आरिफ पुत्र मो0 इदरीश नि0 मोहल्ला थवई टोला थाना बिसवां जनपद सीतापुर
*बरामदगी-*
• 08 लाख रुपये नगद,
• 05 अदद लैपटॉप,
• 37 अदद मोबाइल फोन, 80 अदद सिम कार्ड
• 37 अदद ए0टी0एम0 कार्ड,
• 39 अदद स्टैम्प,
• 18 अदद बिल बुक,
• 10 अदद पैन कार्ड,
• 57 अदद चेक बुक,
• 10 अदद बैंक पासबुक,
• 135 अदद चेक (विभिन्न बैंक),
• 09 अदद डिजिटल सिग्नेचर यू0एस0बी0 डिवाइस,
• 2 अदद हार्ड डिस्क ,
• भिन्न भिन्न फर्मो के 651 अदद बिल मय टैक्स इनवाइस ई वे विल तथा एक फाइल में किराया नामा नोटरी मय एक चैक आधार कार्ड, पैन कार्ड छाया प्रति (वादी मुकदमा),
• 02 अदद चार पहिया वाहन वरना कार वाहन संख्या क्रमश: UP14DU6823, UP32LK7511

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*