लखनऊ 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
➡लखनऊ – डीसीएम ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हादसे में साइकिल सवार स्कूली छात्र घायल, रहीमाबाद थाना क्षेत्र के दरोगा चक्की का मामला
➡लखनऊ- यूपी पुलिस ने SI भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित, 14-15 मार्च को आयोजित होगी लिखित परीक्षा, यूपी पुलिस भर्ती-प्रोन्नति बोर्ड ने किया ऐलान
➡प्रतापगढ़- पुलिस ने शातिर बाइक चोर को पकड़ा, चोरी की बाइक को पुलिस ने किया बरामद, नंबर प्लेट बदलकर चला रहा था बाइक, मेले की भीड़ में चोरी करने जाते समय पकड़ा, आसपुर देवसरा पुलिस ने आमापुर से दबोचा
➡मैनपुरी- तेज रफ्तार कार ने किशोर को रौंदा, मौत, हादसे में 10वीं के छात्र दीपांशु की दर्दनाक मौत,. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, किशनी के इटावा-बेवर मार्ग तहसील के पास हादसा
➡कुशीनगर – पिस्टल के बट से एक व्यक्ति सिर फोड़ा, 4 अज्ञात बदमाशों ने मार कर फोड़ा सिर, व्यक्ति को घायल कर मौके से बदमाश फरार , चौकी से महज 300 मीटर दुरी पर हुई घटना, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जनता मार्केट का मामला
➡कानपुर- नेगी होटल की शुरू हुई कुर्की की तैयारी, पुलिस ने नेगी होटल की दुकानों में लगाई सील, रावतपुर पुलिस दुकानों में लगा रही सील, ठगी के मामले में जेल में है गजेंद्र सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह नेगी ने कई लोगों से की थी ठगी, रावतपुर के केशवपुरम इलाके में स्थित है होटल नेगी
➡हरदोई- पिकअप डाला, ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत, हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल, चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती , साण्डी गल्ला मंडी के पास हुआ हादसा
➡फतेहपुर – फतेहपुर में 3 बकरी चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, भीड़ ने बकरी चोरों की जमकर की पिटाई, तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ , हसैनगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव का मामला
➡जालौन- कड़ाके की ठंड से पहले प्रशासन सक्रिय, DM, SP ने शेल्टर होम, गौशाला का किया निरीक्षण, डीएम ने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश, आउट एरिया वाला शेल्टर होम शिफ्ट होगा बस स्टैंड के पास, निरीक्षण के दौरान DM के साथ SP भी रहे मौजूद, जालौन के कोंच नगर में किया निरीक्षण
➡दिल्ली- इंडिगो में ऑपरेशन संकट,एयरपोर्ट्स पर हंगामा, इंडिगो की 130 से ज्यादा फ्लाइटें कैंसिल, इंडिगो को ऑपरेशनल क्रंच का सामना करना पड़ रहा, दिल्ली 38, मुंबई में 32, बेंगलुरु में 40 फ्लाइटें कैंसिल, हैदराबाद में इंडिगो की 20 फ्लाइटें कैंसिल की गई, आवागमन की दोनों दिशाओं में arrivals + departures रद्द, एयरपोर्ट्स पर भीड़, अफरा-तफरी, बैगेज बेल्ट पर लंबी लाइनें, 1 नवंबर से लागू सख्त नियमों से पायलट की भारी कमी , मंगलवार को भी करीब 100 इंडिगो उड़ानें रद्द की गई थीं
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, सिर्फ हिंदुओं को मिलेगा SC-ST आरक्षण का लाभ, धर्म बदलने पर नहीं मिलेगा SC/ST का लाभ-HC, यह केवल हिंदुओं के लिए, धर्म परिवर्तन संविधान के साथ धोखा
➡गोरखपुर – सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन पहुंचे सीएम योगी, सीएम योगी ने संगठन के लोगों संग की थी बैठक, SIR को लेकर सीएम योगी ने की थी बैठक, सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में हुई थी बैठक
➡फिरोज़ाबाद- बाइक सवार पिता-पुत्र की बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी, हादसे में पुत्र की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल, फिरोजाबाद के थाना फरिया क्षेत्र का मामला
➡हापुड़- डॉ.बीआर अंबेडकर का गेट बनने पर दो पक्षों में विवाद, स्थानीय लोग विरोध में उतरे,मौके पर रोका गया कार्य, पुलिस मौके पर पहुंची, जांच पड़ताल में जुटी, नगर कोतवाली इलाके के शिव गढ़ी का मामला
➡हापुड़- शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म, युवती को अश्लील वीडियो,फोटो वायरल करने की धमकी, युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज,जांच शुरू, हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡अलीगढ़ – अवैध स्पा सेंटर पर पुलिस टीम का छापा, 5 युवती और 2 युवकों को हिरासत में लिया, पकड़ी गई युवती और लड़कों से हो रही पूछताछ, स्पा सेंटर से नहीं मिले वैध होने के कागजात, थाना क्वार्सी इलाके के रामघाट रोड की घटना
[03/12, 10:50 pm] +91 95191 91829: . “`NEWS HEADLINES“`
❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
👇🏼
*!!..देश राज्यों की बड़ी खबरें..!!*
*03/12/2025*
*==========================*
*1.* 7 एयरपोर्ट पर इंडिगो की 100 फ्लाइट कैंसिल: कहीं तकनीकी वजह तो कहीं क्रू की कमी, ठीक होने में लगेंगे 48 घंटे; DGCA ने मांगा जवाब।
*2.* ‘कंट्रोल करो, नहीं तो ताला लगा देंगे’, बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सरकार ने भी दिल्ली-NCR की सभी इंडस्ट्रीज को दिया अल्टीमेटम।
*3*.कोलकाता एयरपोर्ट के सेकेंडरी रनवे से कुछ सौ मीटर दूर सैकड़ों साल पुरानी बैंकड़ा मस्जिद पर BJP ने सुरक्षा और सेफ्टी को लेकर उठाए सवाल।
*4.* कोलकाता के बहुमंजिले अपार्टमेंट के वाशिंदों के साथ मेयर फिरहाद हकीम की बैठक के दौरान CM ममता ने किया फोन, 37 मिनट तक वाशिंदों से की सीधे बात।
*5.* 20 दिसंबर को नदिया के रानाघाट में PM मोदी की जनसभा, मतुआ समुदाय का है गढ़।
*6.* नदिया: भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर 3 करोड़ के 20 सोने के बिस्कुट बरामद, BSF ने तस्कर को किया गिरफ्तार।
*7.* वोटरों की मदद के लिए नवान्न में खुलेगा ‘May I Help You’ शिविर, CM ममता का ऐलान।
*8.* शादी का वादा कर महिलाओं से अनैतिक संबंध तथा रुपए गहनों की लूट, पूर्व यादवपुर से आरोपी गिरफ्तार।
*9.* SIR: सोमवार को 2208 बूथों पर 2002 के बाद किसी वोटर की मृत्यु नहीं होने का आया था डाटा, मंगल को घटकर संख्या हुई थी 480 तथा आज मात्र 20 पर पहुंची।
*10.* Land for Job Case: लालू परिवार की बढ़ेंगी मुश्किलें या मिलेगी राहत? आरोप तय करने पर अदालत कल सुनाएगी फैसला।
*11.* छत्तीसगढ़ में 12 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद, सभी नक्सलियों के शव बरामद, 4 दिन पहले मोदी-शाह ने बनाई थी स्ट्रैटजी।
*12.* यूपी: रामपुर जेल में बंद सपा नेता आजम ख़ान का परिजनों से मिलने से इनकार।
*13.* भोपाल में गैस पीड़ितों की रैली में RSS की यूनीफार्म जैसा पुतला, भाजपा नेता और गैस पीड़ितों में विवाद; पुलिस ने पुतला जब्त कर रैली रोकी।
*14.* अमृतसर में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 10 की मौत; 30 घायल।
*15.* रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ कल उनके सात मंत्री भी आयेंगे भारत दौरे पर।
*16.* 359 रन का टारगेट भी नहीं बचा पाया भारत, दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से हराया, मार्करम की सेंचुरी; कोहली-गायकवाड के भी शतक।
*===========================*

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*