लखनऊ 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡ लखनऊ- फसल क्षति राहत वितरण में लापरवाही, 13 जिलों के अधिकारियों को चेतावनी, सचिव राजस्व व राहत आयुक्त ने चेतावनी दी, 24 घंटे में राहत राशि वितरित करें- राहत आयुक्त, मिर्जापुर, जालौन समेत 13 जिलों में लापरवाही
➡ हमीरपुर- संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव, युवक के गले में बंधा मिला रस्सी का फंदा, ग्रामीण युवक की हत्या की आशंका जता रहे, थाना मझगांव के नौरंगा गांव का मामला
➡ अम्बेडकरनगर- संदिग्ध हालत में महिला का मिला शव, हत्याकर शव को फेंके जाने की आशंका, गांव से थोड़ी दूर पर दुकान चलाती थी महिला, टांडा कोतवाली क्षेत्र के हजलापुर का मामला
➡ सहारनपुर- सहारनपुर में प्रेमिका बॉयफ्रेंड की बारात में पहुंची, रामपुर मनिहारान क्षेत्र में बारात में हुआ हंगामा, प्रेमिका पूनम ने युवक पर लगाए कई गंभीर आरोप, ‘सुनील ने संबंध बनाए, अब दूसरी शादी कर रहा’, हंगामा बढ़ा, बारातियों ने महिला से मारपीट की, महिला का आरोप- भीड़ ने की जमकर अभद्रता, सूचना पर पुलिस पहुंची, स्थिति नियंत्रण में, थाना रामपुर मनिहारान के खटकाहेड़ी का मामला
➡ कानपुर- BLO से अभद्रता करने वाले पर मुकदमा दर्ज, आर्यनगर बूथ के फॉर्म वितरण कर रही थी BLO, नईम ने BLO का रास्ता रोककर अभद्रता की, BLO द्वारा विरोध करने पर की गाली-गलौज, बेकनगंज थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡ देहरादून- रेलवे की परीक्षा में नकल, सॉल्वर गिरफ्तार, नकल के लिए प्राइवेट मैसेंजर एप का इस्तेमाल, पटेल नगर थाना क्षेत्र में सॉल्वर युवक गिरफ्तार, हरियाणा से तार जुड़े होने का हुआ खुलासा
➡ कानपुर- नदी किनारे अज्ञात शव मिलने से सनसनी, लहूलुहान अवस्था में बोरी से सिर ढका शव मिला, युवक के सिर में वार कर निर्मम हत्या की आशंका, गुजैनी थानाक्षेत्र के पांडु नदी किनारे की घटना
➡ सिद्धार्थनगर- चिल्हिया थाना पुलिस पर गंभीर आरोप, रामकिशोर से थाने में बैठाकर वसूली का आरोप, थाने में बैठाकर 17 हजार रुपये वसूलने का आरोप, बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, दारोगा आशीष मिश्रा ने धमकी देकर रकम ली- पीड़ित
➡ श्रावस्ती- श्रावस्ती में CMO ऑफिस के बाहर फेंकी गई दवाएं, गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली दवाएं फेंकी गई, आयरन की गोलियों के बड़े पैमाने पर पैकेट मिले
➡ दिल्ली- रामजस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, देशबंधु कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, DU के 2 कॉलेजों को बम से उड़ाने का ई-मेल, कॉलेज परिसर की जांच करने में जुटी पुलिस, बम निरोधक दस्ता, बड़े अधिकारी मौके पर
➡ रायबरेली- बेटे, बहू से प्रताड़ित पीड़ित मां ने लगाई गुहार, बेटे, बहू पर जेवरात चोरी करने का लगाया आरोप, धोखाधड़ी से नगदी, जेवरात चोरी करने का आरोप, 50 लाख की चोरी, ठगी करके बेटा, बहू फरार- पीड़िता, शहर कोतवाली क्षेत्र की है पीड़िता
➡ दिल्ली- संसद भवन में विपक्षी सासंदों का प्रदर्शन, नए श्रम कानून को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन, सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका गांधी मौजूद
➡ बदायूं- पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, हत्या कर पेड़ पर लटकाने का आरोप, बिसौली कोतवाली क्षेत्र में मिला शव
➡ देहरादून- 7 और 8 दिसंबर को देहरादून रेलवे स्टेशन रहेगा बंद, हरिद्वार, लक्सर, नजीबाबाद, सहारनपुर से रवाना होंगी ट्रेनें, स्टेशन पर लोको शेड के इंटरलॉकिंग का काम होगा, करीब 20 रेलवे ब्रिज की मरम्मत भी की जाएगी
————————————————————————————

More Stories
हरियाणा 03दिसंबर 2025, एसकेएम एनसीसी की विस्तारित बैठक का मसौदा कार्यवृत्त*
अयोध्या 3सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबर…
दिल्ली03सितम्बर 25 विश्वविद्यालय का पतन: आरएसएस की ‘निगरानी’ ! लेकिन क्या कीमत चुकानी पड़ेगी?