लखनऊ 26सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*_
➡लखनऊ- शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन आज, पांचवे दिन मां स्कंदमाता की होती पूजा, संतान सुख, मानसिक शांति में वृद्धि करती हैं, नवरात्रि के पांचवे दिन देशभर के मंदिरों में भीड़, हर मंदिर पर उमड़ रहा है भक्तों का जनसैलाब
➡अयोध्या- कार्तिक पूर्णिमा मेला आगामी 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगा आयोजित, श्रद्धालुओं के अयोध्या आगमन को देखते हुए राज्य सड़क परिवहन निगम मेले में चलाएगा 120
➡कन्नौज – महिला की हत्या कर लूट का मामला, मामले में ससुर-दामाद पर इनाम घोषित, 50-50 हजार का इनाम घोषित, डीआईजी कानपुर जोन ने की घोषणा, महिला और बेटी को बनाया था बंधक, महिला की हत्या कर की थी लूट, मिस्त्री बनकर घर में कर रहे थे काम, 3 महीने से मृतका के घर में थे ससुर-दामाद, बलरामपुर के बताए जा रहे हैं आरोपी, पुलिस कप्तान ने बनाई 5 टीमें, दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
➡हापुड़- घर में घुसकर पति-पत्नी पर हमला, 5 दबंगों ने दंपति को लाठी डंडों से पीटा, पति को गंभीर हालत में मेरठ किया रेफर, पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी, सिंभावली क्षेत्र के वैट गांव का मामला
➡झांसी- भोजला हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हत्या के मामले में वांछित 3 आरोपी अरेस्ट, एक आरोपी संजय पुलिस की गोली से घायल, कब्जे से 315 बोर तमंचा, खोखा, कारतूस बरामद , एसओजी, सीपरी बाजार पुलिस ने की कार्रवाई
➡रायबरेली- खेत में छिपे संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, खंभे में बांधकर युवक को दी तालिबानी सजा, खंभे में रस्सी से बांधकर लोगों ने युवक को पीटा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को लिया कब्जे में, जगतपुर थाना क्षेत्र के जढैया गांव की घटना
➡ललितपुर- एसपी मिशन शक्ति अभियान पर अनोखी पहल,माता पंडालों में बजवाए मिशन शक्ति भजन व गीत,पैदल गस्त कर महिलाओं-छात्राओं दिलाया सुरक्षा का भरोसा
➡लखनऊ- योगी कैबिनेट की आज बैठक, शाम 5 बजे बुलाई गई कैबिनेट बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती मुहर, स्कॉलरशिप पोर्टल खोलने पर आएगा प्रस्ताव, 6 लाख छात्रों को नहीं मिली थी स्कॉलरशिप
➡झांसी- ICU में शराब पीते पकड़े गए मरीज, तीमरदार, लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में हंगामा, वार्ड गार्ड ने तीनों को रंगे हाथों पकड़ा, कच्ची शराब और नशे का सामान बरामद, चौकी इंचार्ज ने तीमरदारों को हिरासत में लिया, मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारी, चल रही पूछताछ
➡कन्नौज- दुर्गा पूजा पांडाल पहुंचे एडीएम आशीष कुमार, मां की पूजा कर आरती में हुये शामिल, संगीतमयी आरती सुन एडीएम हुये मंत्रमुग्ध
➡रायबरेली- प्राथमिक स्कूल की किताबें कबाड़ी को बेची गईं, आरोपी शिक्षिका शैलजा तिवारी सस्पेंड, बीएसए राहुल सिंह ने की कार्रवाई, बीईओ की रिपोर्ट पर हुई सख्त कार्रवाई, सरेनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय का मामला
➡मेरठ- प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से किया हमला, लिव इन में रह रही घायल महिला , प्रेमिका ने प्रेमी पर कराया था मुकदमा, केस वापस लेने का दबाव बना रहा था प्रेमी , महिला को सड़क पर रोककर किया चाकू से वार, 2 बच्चों की मां का आरिफ से था प्रेम प्रसंग, महिला को पुलिस ने अस्पताल में किया भर्ती, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी, ब्रह्मपुरी क्षेत्र के तांगे वाली गली का मामला
➡देहरादून- UKSSSC पेपर लीक मामले में एक्शन, सेक्टर मजिस्ट्रेट KN तिवारी सस्पेंड, असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन निलंबित,पेपर हल कर भेजने में था नाम शामिल, दारोगा रोहित, सिपाही ब्रह्मदत्त सस्पेंड, हरिद्वार SSP ने की कार्रवाई, रुड़की CO नरेंद्र पंत को जांच सौंपी गई, 21 सितंबर को हुआ था खुलासा
आदर्श बाल इंटर कॉलेज से पेपर हुआ था लीक, खालिद, उसकी बहन साबिया पहले ही अरेस्ट, HC के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच जारी
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा