[9/24, 4:11 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 24 सितम्बर 22*
पित्तरों के बाद नवरात्ररों की खुशी से बाजारों मार्केटों में सजने लगी दुकाने
पित्तरों के महीने का कल 25 सितम्बर 22 को आखिरी दिन है
26 सितम्बर 22 से नवरात्रि के दिन शुरू हो रह है
नवरात्र यानी माता शेरा वाली हर घर मे पधारने को है
सभी भक्तगण बड़ी उम्मीदों से माता रानी के आने का बेसब्री से इन्जार कर रहे है
वही दुकानदारों की खुशियों का भी ठिकाना नही इसी के चलते दुकाने सजने लगी
मार्केट बाजार हर जगह जिधर भी देखो माता शेरावाली के कपड़े चुनरी दुपट्टे आदि की सामानों की दुकान सजी है
भूतनाथ मार्केट के व्यापारी रमेश चन्द्र जी का कहना है कि माता रानी के आने की खुशियों में आज से ही दुकाने सजाई है
माता रानी आती है तो सभी को ढेरों आशीर्वाद और खुशिया दे जाती है
शहर के हर कोने में सजी है दुकाने कही फ़ोटो मालाएं तो कही कपड़े और खिलौने आदि
कही मेवों की व धूप बत्ती अगर बत्ती व हवन सामग्री आदि की दुकान सभी दुकानदार खुश व प्रफुल्लित है
जय माता शेरा वाली दा बोल साँचे दरबार की जय
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट
[9/24, 4:30 PM] +91 83820 79657: ब्रेकिंग न्यूज़
शहर के हर मन्दिरो में आज से नवरात्रों के लिए सफाई आदि के प्रबंध
नवरात्रे शुरू होने में अभी 36 घण्टे है पर मंदिरों की सफाई आज से ही शुरू हुई
चौक इलाके की बड़ी काली जी छोटी काली जी सन्तोषी माता आनंदी देवी मंदिर
अमीनाबाद गणेश गंज एरिया में भुइयन देवी मंदिर हीवेट रोड के काली बॉडी मंदिर
बक्शी तालाब के चन्द्रिका देवी मंदिर आदि सभी मे आजसे ही सफाई अभियान चलाया जा रहा है
तथा जिन दुकानदारों को अपनी दुकानें सजानी है उन सभी ने अपनी तैयारियां भी शुरू करदी है
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट
भूतनाथ मंदिर
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*रूदौली विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया वृक्षारोपण
हरदोई7जुलाई25*दिनदहाड़े फायरिंग से दहला पिहानी का महमूदपुर सरैया गांव, 07 घायल*
लखनऊ7जुलाई25*गोमतीनगर, फन मॉल के बाहर महिला कार चालक ने युवक को मारी टक्कर – हालत नाजुक