लखनऊ 21 अगस्त
लखनऊ शहर में चोरो की बौछार है
विकास नगर सेक्टर 1 निवासी विक्रम श्रीवास्तव ने अपने घर के बाहर मोटर साइकिल खड़ी की
कुछ देर बाद घर के बाहर आये तो मोटर साइकिल नदारद थी
किसी चोर गैंग ने गाड़ी पर हाथ साफ कर दिए थे
उन्होंने हर गली मोहल्ले में ढूंढा पर चोरो का कही पता नही चला
अभी 3 दिन पहले चितहट में चोरो ने टॉफी के गोदाम में चोरो ने हाथ साफ किया था जिसमे 15 लाख की टॉफियां चोरी हुई थी
आज विकास नगर में इस शहर में फिर बढ़ रहा है चोरो का आतंक
पुलिस भी है नाकाम जो की किसी तरह का क्राइम होने के बाद भी सुस्त है
अर्चना खन्ना की रिपोर्ट
More Stories
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट