लखनऊ 19सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें…….*
➡लखनऊ- चार पहिया वाहन ने दोपहिया सवार को मारी टक्कर, हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हुआ, आरोपी वाहन चालक हादसे के बाद मौके से फरार, अयान खान और आदिल खान ने दिखाई इंसानियत, लखनऊ के हैदरगंज चौराहे के पास का मामला
➡हापुड़- गन्ना समिति में 8.84 करोड़ का घोटाला, प्रभारी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सस्पेंड, विकास निरीक्षक शेष नारायण दीक्षित सस्पेंड, डीएम जांच के बाद हुई कार्रवाई, कर्मचारियों की मिलीभगत की पुष्टि, लिपिक भारत कश्यप पहले ही निलंबित, घोटाले की रकम पत्नी, बहन के खातों में ट्रांसफर, हापुड़ नवीन मंडी स्थित गन्ना समिति का मामला
➡रायबरेली- ग्रामीणों ने खुद उठाया विकास कार्यों का जिम्मा, दर्जनों ग्रामीणों के सहयोग से बनाई जा रही चकरोड, जमीनी स्तर पर सिर्फ कागजों में हुआ विकास कार्य, पांच साल बाद नहीं मिला ग्रामीणों को रास्ता, ग्रामीणों ने खुद चकरोड का शुरू कराया निर्माण कार्य, रोहनिया ब्लॉक के छतौना मरियानी गांव का मामला
➡बदायूं- चोरी का माल बेचने जा रहे बदमाशों से मुठभेड़, बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली, गोली लगने से बदमाश हुआ घायल, मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को पकड़ा, जरीफनगर थाना क्षेत्र के बागवाला का मामला
➡हापुड़- पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान,गाड़ियों पर लगी काली फिल्म ओर हूटर के खिलाफ अभियान चला, हापुड़ देहात के ततारपुर चौराहे पर चला चेकिंग अभियान
➡रायबरेली- विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगी, 3 युवकों ने युवक से ठग लिए 50 हजार रुपये, न तो भेजा विदेश, न ही रुपये कर रहे वापस, SP के आदेश पर 3 युवकों पर केस हुआ दर्ज , पीड़ित राकेश कुमार की तहरीर पर केस दर्ज , मिल एरिया थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
➡सहारनपुर – थाना सरसावा पुलिस, बदमाश शिवम से मुठभेड़, छात्रा को धमकाने वाले बदमाश से हुई मुठभेड़ , बदमाश शिवम त्यागी के लगी गोली हुआ घायल ,छात्रा से छेड़खानी, परिवार को शिवम ने दी थी धमकी
कब्जे से तमंचा, खोखे, कारतूस, बाइक बरामद
➡रायबरेली- रायबरेली में गोवंश का वध करने का मामला, मौके से 3, 8 अन्य गौकश अभियुक्त गिरफ्तार, कुछ ही घंटों में 11 गोकश को पुलिस ने पकड़ा, सीओ सिटी के नेतृत्व में टीम ने की गिरफ्तारी, कई गौकश पर पहले से भी दर्ज है मुकदमें, भदोखर थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡देवरिया- SS मॉल, EG मार्ट में अवैध धर्मांतरण पर कार्रवाई, तीसरा आरोपी इशराफिल अंसारी गिरफ्तार, आरोपी उस्मान गनी का भाई है इशराफिल, उस्मान गनी, गौहर अली पहले से ही जेल में बंद, तरन्नुम गनी अब भी फरार, पुलिस तलाश में जुटी, 7 सितंबर को लड़की ने कराया था केस दर्ज, SP विक्रांत वीर के निर्देश पर लगातार कार्रवाई, गिरफ्तारी करने वाली टीम को बड़ी सफलता
➡रायबरेली- पुरानी रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी डंडे से जमकर की गई मारपीट, मारपीट में 8 लोग हुए लहूलुहान, एक पक्ष से 1 तो दूसरे पक्ष से 7 लोग घायल, घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया सीएसची, ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡झांसी- पूर्वी रेलवे के दुर्गापुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य का सीधा असर यात्रियों पर,झाँसी से गुजरने वाली 4 ट्रेनें रद्द
➡लखनऊ- डॉक्टरों ने किडनी निकाल कर बचाई जान, कुंडा निवासी रामराज की किडनी में थी पथरी, दवाओं से इलाज कराने पर बिगड़ी सेहत, पथरी न निकलने से किडनी में पड़ा पस, सर्जरी कर डॉक्टरों ने मरीज की एक किडनी निकाली, रामराज पेशे से करते हैं मछली पालन का काम
➡बहराइच- BSP प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल बहराइच पहुंचे,शहर स्थित एक निजी होटल में की प्रेस वार्ता,बसपा संस्थापक मां काशीराम पुण्य तिथि तैयारी को लेकर हुआ आगमन
➡फर्रुखाबाद – नगर पालिका की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी , खुले नाले में बाइक सवार युवक बाइक सहित गिरा , लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद नाले से निकाला बाहर, लोगों ने नगर पालिका पर लापरवाही का लगाया आरोप, फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के लाल गेट का मामला
➡महोबा – अनियंत्रित ई-रिक्शा पलटकर नहर में गिरा, ऑटो में सवार 2 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, शहर कोतवाली के आलमपुरा नहर का मामला
➡प्रयागराज – एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग, मो. सैफ गुट बनाम आकिब अकील गुट में टकराव, दोनों पक्षों के खिलाफ शाहगंज थाने में FIR दर्ज, पुलिस ने 17 सितंबर को मो. सैफ को पकड़ा, आकिब अकील ने कौशांबी में की आत्महत्या, परिजनों ने आत्महत्या की वजह FIR को बताया, पूरे परिवार पर केस से आकिब था सदमे में- परिजन, युवक की मौत के बाद शाहगंज थाने पर भारी भीड़
परिजनों, ग्रामीणों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन, मौत से आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम, आकिब अकील पर पहले से दर्ज थे 8 मुकदमे, शाहगंज के कोल्हन टोला इलाके का मामला
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।