January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली २१ दिसंबर २५ *  यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें। ...

लखनऊ 19दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ 19दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- पूर्व DGP प्रशांत कुमार ने पदभार संभाला, उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग अध्यक्ष पद पर ज्वॉइनिंग, 2 दिनों पहले प्रशांत कुमार की हुई थी नियुक्ति, सीएम योगी से भेंट करने के बाद किया ज्वॉइन, प्रशांत कुमार ने CM योगी का आभार व्यक्त किया, प्रयागराज पहुंचकर प्रशांत कुमार ने पदभार संभाला

➡लखनऊ- लखनऊ में BJP नेता प्रदीप शुक्ला की पार्षदी गई, शपथ पत्र में गलत जानकारी देने पर गई पार्षदी, झूठे हलफनामे के चलते निर्वाचन रद्द किया गया, लखनऊ के वार्ड-73 फैजुल्लागंज का है मामला, सपा के ललित तिवारी निर्वाचित पार्षद घोषित

➡श्रावस्ती- ओवरलोड ट्रक की टक्कर से टूटा विद्युत पोल, ट्रक चालक फरार,24 घंटे से अंधेरे में मोहल्ला , विद्युत सप्लाई ठप होने से बड़ी आबादी प्रभावित, ग्रामीणों ने टूटा पोल लेकर सड़क जाम की

➡आजमगढ़- डीएम ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से किया संवाद, ठंड से बचाव के लिए बुजुर्गों को बांटे कंबल, 84 बुजुर्ग महिला-पुरूषों को कंबल वितरण, निजामाबाद तहसील के अम्बरपुर में है वृद्धाश्रम

➡आगरा- आगरा में ठंड के चलते स्कूलों का समय बदला, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के समय में बदलाव, सुबह 10 बजे से खुलेंगे कक्षा 8 तक के स्कूल, दोपहर 3 बजे तक 8वीं तक की चलेंगी कक्षाएं, सरकारी, सहायता प्राप्त विद्यालयों पर लागू आदेश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

➡अमेठी – नहर की पटरी कटी,सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न, अमेठी तहसील के भगनपुर गांव में मची तबाही , ग्रामीणों ने प्रशासन-सिंचाई विभाग को दी सूचना , मौके पर पहुंची टीम ने पानी का बहाव रोकवाया

➡हापुड़ – किराया मांगने पर मकान मालिक की हत्या की धमकी,. 16 महीने से किराएदार ने नहीं दिया दुकान का किराया, करीब 75 वर्षीय नत्थू सिंह को किरायेदार ने दी धमकी, धमकी से दशहत में मकान मालिक,पुलिस से शिकायत, सिंभावली थाना क्षेत्र के बढ़डा गांव का है मामला

➡रायबरेली- कोडीन कफ सिरप सिंडिकेट मामले में कार्रवाई, पुलिस ने मेडिसिन हाउस संचालक को अरेस्ट किया, आरोपी प्रियांशू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अजय फार्मा संचालक दिवाकर सिं पहले अरेस्ट, दोनों लगभग 6 लाख कफ सिरप की शीशी लाए थे, ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र सिंह ने दर्ज कराई थी FIR, मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार था आरोपी, खीरों थाना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की

➡फतेहपुर – बहू ने ससुर को बेरहमी से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी, खागा क्षेत्र के धूमनगंज का मामला

➡एटा – पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारने का आरोप, खेत पर 5 लोगों पर गोली मारने का आरोप , डॉक्टर ने गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया, पुलिस ने घायल से जानकारी करने में जुटी, जसरापुर क्षेत्र के गांव फर्दपुरा की घटना

➡रामपुर – टाटा मैजिक और कार की टक्कर , घटना में एक की मौत, 5 घायल , कार चालक को पुलिस ने पकड़ा , थाना सिविल लाइन की है घटना

➡फिरोजाबाद- यातायात चेकिंग अभियान चलाया गया, यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 790 वाहनों का चालान और 3 वाहन सीज किए गए।पुलिस

➡मऊ – आयुष समीर हत्याकांड से जुड़ी खबर, कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश , आक्रोशित लोगों ने थाने का किया घेराव, रामपुर थाना क्षेत्र का है पूरा मामला

➡बरेली – BLO मोर सिंह की एक्सीडेंट में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फरीदपुर क्षेत्र के डगरोली गांव का मामला

➡बदायूं – सर्राफा की दुकान लूटने की कोशिश का मामला , खितौरा गांव के लोगों ने हाईवे जाम किया , एसपी देहात डॉक्टर हृदेश कठेरिया पहुंचे , ग्रामीणों को समझाने में जुटी पुलिस , बिल्सी, उघेती और इस्लामनगर थाना पुलिस पहुंची

➡बिजनौर- कोडीन सिरप की तस्करी में 3 लोग गिरफ्तार, पंजाब में तैनात योग शिक्षक अरुण गिरफ्तार, अरुण कुमार, शिवांशु सिंह और रेशब गिरफ्तार , मामले में कुछ लोगों की तलाश जारी है, बिजनौर थाना कोतवाल शहर का मामला

➡सहारनपुर- हत्या के मुकदमे मे अभियुक्त को उम्रकैद व 10 हजार रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई, थाना कोतवाली नगर मे दर्ज किया गया था मुकदमा

➡सिद्धार्थनगर- ठंड के चलते स्कूलों में कल अवकाश घोषित, कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालय रहेंगे बंद, सरकारी,सहायता प्राप्त,निजी स्कूलों पर अवकाश, DM शिवशरणप्पा जी.एन ने आदेश जारी किया, बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फैसला.

Taza Khabar