लखनऊ 18सितम्बर 25*JBT भर्ती देरी मामला…..जेबीटी का परिणाम घोषित करने की मांग*
*परीक्षा परिणाम घोषित न होने से खफा जेबीटी मेवात कैडर के परीक्षार्थी बुधवार को फिर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में पहुंचे। परीक्षार्थियों ने बताया कि 2024 में परीक्षा का आयोजन हुआ था लेकिन परिणाम घोषित नहीं हो रहा है।*
*प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहुंचे विनीत, दिनेश, अंकिता आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करने आए थे लेकिन वह रोहतक में थे इसलिए उनका इंतजार किया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय भी गए। परीक्षार्थियों ने कहा कि पिछले एक वर्ष से परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। ब्यूरो*
धन्यवाद
More Stories
जबलपुर28सितम्बर25*MP में होम गार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब पूरे 12 माह मिलेगी नौकरी
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में