लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
➡ हापुड़- विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, किसान संगठन के नेता, महिलाओं का धरना, कर्मचारियों पर महिलाओं से अभद्रता का आरोप, चेकिंग के नाम पर घर में घुसने का आरोप, एंटी पावर थेफ्ट थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन
➡फर्रुखाबाद – हिमाचल गर्वनर शिव प्रताप शुक्ला का दौरा, एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे , अधिकारियों सहित गणमान्य लोगों की शिरकत, स्कूल वार्षिक उत्सव में बच्चों ने कार्यक्रम किए प्रस्तुत, फतेहगढ़ के जेएनबी रोड स्थित एक स्कूल का मामला
➡मुजफ्फरनगर – पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में डकैत मुनित घायल , काम्बिंग के दौरान चुटकी,बिनेश, रितिन अरेस्ट, मुख्य आरोपी डकैत चुरती भागने में सफल, सपेरों का भेष बनाकर घरों की करते थे रेकी, कब्जे से आभूषण, तमंचे कारतूस, बाइक बरामद., बुढाना कोतवाली के मंदवाड़ा रोड पर मुठभेड़
➡हल्द्वानी- देर रात हुए बवाल के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, 40-50 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज . वनभूलपुरा थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, घटना स्थल के आसपास भारी फोर्स की तैनाती
➡श्रावस्ती- प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही का मामला , महिला मरीज का किया गलत इलाज, इलाज, ऑपरेशन के बदले ₹35,000 वसूले- परिजन, डॉक्टर की लापरवाही से जिंदगी खतरे में- परिजन, हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती, डीएम को प्रार्थना देकर कार्रवाई की मांग की, भिनगा के आकाश नर्सिंग होम का मामला
➡रायबरेली- डम्पर और डीसीएम की जोरदार टक्कर, डम्पर चालक वाहन लेकर हुआ फरार, डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल, बछरावां क्षेत्र के ओवर ब्रिज की घटना
➡हरदोई . सरदार पटेल की जयंती पर एकल यात्रा, जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक का नेतृत्व ,. 8 किलोमीटर की एकता यात्रा आयोजित , मल्लावां कस्बे के स्वराज आश्रम में समापन
➡संभल- ASI को रोककर अभद्रता करने का मामला, जुमा मस्जिद में ASI को रोका था , आरोपियों से इंतजामिया कमेटी का किनारा, मामले में सदर जफर अली का बयान , दोनों बाहरी, अवैध धन कमाना चाहते हैं- अली, नमाज पढ़ने के बहाने मस्जिद में आते हैं- अली, दोनों आरोपियों पर हो चुका है केस दर्ज, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡कानपुर देहात- घूस लेते रंगे हाथों सिपाही गिरफ्तार, एंटी करप्शन ने गौरव कुमार को पकड़ा, 6 हजार रुपये की मांगी थी रिश्वत , हिरासत में लेकर अकबरपुर थाना पहुंची, सिकंदरा थाना क्षेत्र का मामला
➡चित्रकूट – नाबालिग से रेप करने वाला गिरफ्तार, आरोपी अमृतलाल को पुलिस ने पकड़ा ,स POCSO सहित गंभीर धाराओं में केस था दर्ज, मानिकपुर कोतवाली का है पूरा मामला
➡मेरठ- चोरों ने फिर बनाया ट्रांसफार्मर को निशाना, ट्रांसफार्मर का कीमती सामान चोरों ने पार किया, बिजली विभाग,पुलिस मौके पर जांच में जुटी, सामान चोरी होने से गांव में बिजली आपूर्ति ठप, किठौर थाना क्षेत्र के फतेहपुर नारायण का मामला
➡फर्रुखाबाद- तहसील में काम कर रहे प्राइवेट कर्मचारियों का विरोध, प्राइवेट कर्मचारियों का तहसील के वकीलों ने किया विरोध, SDM,तहसीलदार की मिलीभगत से तहसील में भ्रष्टाचार , प्राइवेट कर्मचारी मोटी रकम लेकर गोपनीयता कर रहे भंग, एसडीएम के ज्ञापन न लेने से वकीलों में रोष, फर्रुखाबाद की तहसील कायमगंज परिसर का मामला
➡प्रयागराज- पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से जुड़ी खबर, याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई, अंतरिम आदेश को हाईकोर्ट ने बढ़ाया, पूर्व सपा विधायक को जारी रहेगी राहतस,, ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक जारी रहेगी, मामले में 17 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
➡प्रयागराज- 40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का 19 नवंबर को जन्मदिन, 500 से अधिक धावकों के शामिल होने की संभावना, 18 साल तक के महिला पुरुष धावक लेंगे हिस्सा, सुबह 6 बजे आवास आनंद भवन से होगी मैराथन
➡बरेली- 15 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, तस्कर से 604 ग्राम अफीम,बाइक,मोबाइल बरामद, बारादरी के रोहिलखंड छात्रावास के पास गिरफ्तारी
————————————–

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।