लखनऊ 16 जनवरी 26 *उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में आयोजित “ट्रेडर्स सेमिनार” में व्यापारियों को आधुनिक पद्धति से प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया गया
*ग्राहकों को अपनी बाजार की ओर आकर्षित करने के लिए स्मार्ट मार्केट एवं स्मार्ट ट्रेडिंग के व्यापारियों ने सीखे उपाय
*एनीटाइम रिफंड ,एनी टाइम एक्सचेंज की शैली परंपरागत व्यापारियों को अपनानी होगी: संजय गुप्ता
माॅल कल्चर से ग्राहकों का मोह भंग हो रहा है, इसे अवसर के रूप में लें व्यापारी: संजय गुप्त
जिन उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं उन उत्पादों के निर्माण क्षेत्र में आने का भी प्रयास करें,संगठन करेगा सहयोग:संजय गुप्ता
अपने बच्चों को नये स्टार्टअप में अवसर दे: संजय गुप्ता
*क्लस्टर परचेसिंग पर फोकस करें, ताकि बड़ी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कर सकें : संजय गुप्ता
*व्यापार की प्रगति के लिए बैंक को अपना मित्र बनाना होगा, कागज पर अपनी आय उचित दिखाते हुए कागज पर अमीर बनना होगा, तभी फाइनेंस के उचित अवसर प्राप्त होंगे : संजय गुप्ता
ग्राहकों का डाटा बेस तैयार करें, तथा उस डाटा का ई-कॉमर्स एवं डिजिटल मार्केट हेतु उपयोग करें: संजय गुप्ता
वर्तमान युग डाटा का युग है: संजय गुप्ता
बालागंज बाजार को स्मार्ट बाजार बनाएंगे , बालागंज के व्यापारी
सामूहिक लकी ड्रा एवं छूट की योजनाओं को चलाकर ग्राहकों को अपनी बाजार की ओर आकर्षित करें व्यापारी :संजय गुप्ता
राजधानी की अन्य बाजारों में इस प्रकार के “ट्रेडर्स सेमिनार” का होगा आयोजन
*साइबर क्राइम घटना घटने के शुरू के चार घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं साइबर क्राइम होते ही 1930 हेल्पलाइन पर तुरंत शिकायत करे : पुलिस
*किसी भी अनजान नंबर की वीडियो कॉल ना उठाएं : पुलिस
*लालच में आकर कोई लिंक टच न करें : पुलिस
*पासवर्ड स्ट्रांग बनाने चाहिए : पुलिस
*जीएसटी के आधार पर बिना सिक्योरिटी लोन उपलब्ध है: बैंक अधिकारी
16 जनवरी ,शुक्रवार, रिटेल सेक्टर के व्यापारियों के व्यापार को बचाने एवं बढ़ाने के लिए तथा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के अभ्यस्त हो गए ग्राहकों को वापस बाजारों की ओर मोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने राजधानी लखनऊ मे सकारात्मक प्रयास के अंतर्गत
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, बालागंज -ठाकुरगंज के बैनर तले जल निगम रोड, बालागंज स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स में “ट्रेडर्स सेमिनार” का आयोजन किया
“ट्रेडर्स सेमिनार “में फाइनेंस ,स्मार्ट ट्रेडिंग ,स्मार्ट मार्केट ,एमएसएमई, सिबिल स्कोर, सेल्फ ई-कॉमर्स प्लेटफार्म, क्लस्टर परचेसिंग, व्यापारी सुरक्षा एवं साइबर क्राइम के विषय पर चर्चा हुई
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यापारियों से अपने बच्चों को स्टार्टअप में अवसर देने के लिए भी जागरूक किया तथा कहा व्यापारीगण अपनी दुकानों में जो उत्पाद बेच रहे हैं उसके निर्माण के लिए भी आगे आए, उस उत्पाद का उद्योग लगाएँ। जिससे नए अवसर प्राप्त हो
आदर्श व्यापार मंडल उनका सहयोग करेगा
“ट्रेडर्स सेमिनार “को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ,एमएसएमई के संबंध में विषय विशेषज्ञ एवं उत्तर प्रदेशआदर्श व्यापार मंडल, लखनऊ अध्यक्ष हरजिन्दर सिंह एवं क्लस्टर परचेसिंग तथा सेल्फ ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के विषय विशेषज्ञ एवं संगठन के नगर उपाध्यक्ष परवेश जैन एवं अपराध एवं साइबर क्राइम के विषय पर पुलिस अधिकारी ने सेमिनार को संबोधित किया तथा नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से व्यापारियों को जागरुक एवं प्रशिक्षित किया
“ट्रेडर्स सेमिनार “को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा वर्तमान में रिटेल सेक्टर के व्यापारियों के सामने बहुत सी चुनौतियां हैं किंतु हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने से समस्या का समाधान नहीं होगा उन्होंने कहा ग्राहकों को वापस बाजारों की ओर मोड़ने के लिए स्मार्ट मार्केट ,स्मार्ट ट्रेडिंग पर जोर देना होगा उन्होंने कहा मॉल कल्चर से ग्राहको का मोह भंग हो रहा है और ई कॉमर्स कंपनियों के प्लेटफार्म से निम्न गुणवत्ता वाली उत्पादों की बिक्री किए जाने से कुछ ग्राहक ई कॉमर्स से भी दूरी बनाने लगे हैं परंपरा गत व्यापारियों को इसे अवसर के रूप में लेना चाहिए
बाजारों में कार्निवल लगाकर सामूहिक लकी ड्रा एवं छूट की योजनाएं चलाकर वापस बाजारों की ओर ग्राहकों को लाना होगा
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीददारी करने वाले ग्राहकों को भी कई बार निराशा हाथ लगती है ऐसे में यदि व्यापारी थोड़ा जागरूक हो जाए और व्यापार के आधुनिक तरीके अपनाए तो ग्राहक बाजारों की ओर पुनः आकर्षित हो जाएंगे उन्होंने कहा रिटेल सेक्टर के व्यापारियों को ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देनी होगी तथा एनीटाइम रिफंड, एनीटाइम एक्सचेंज के शैली भी अपनानी होगी
संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यापारियों को जागरुक करते हुए कहा सभी निजी एवं सरकारी बैंक व्यापारियों को फाइनेंस करने के लिए तैयार हैं लेकिन छोटा एवं मध्यम व्यापारी बैंकों की आवश्यकता एक अनुरुप कागज नहीं तैयार कर पाता है जिसका वित्तीय सहयोग होने में समस्या आती है तथा पूंजी का संकट रहता है उन्होंने व्यापारियों को जागृत करते हुए कहा कागज में अमीर होना अति आवश्यक है अधिक से अधिक बैंक के माध्यम से पैसों का आदान-प्रदान करें तथा आयकर रिटर्न में अपनी उचित आय दिखाएं यदि व्यापारी कागज में अमीर होगा तथा जिस व्यापारी का सिबिल स्कोर ठीक होगा तो उन व्यापारी को ऋण देने में कोई भी बैंक आनाकानी नहीं करेगा क्योंकि वर्तमान में बैंकों में आपस में ऋण देने की होड़ मची हुई है
साइबर क्राइम विषय पर बोलते हुए बालागंज चौकी प्रभारी रवीन्द्र कुमार एवं सबइंस्पेक्टर अंकुर सिह ने जानकारी देते हुए बताया साइबर क्राइम की घटना घटने के शुरू के चार घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं साइबर क्राइम होते ही 1930 हेल्पलाइन पर तुरंत शिकायत करे
किसी भी अनजान नंबर की वीडियो कॉल ना उठाएं ,लालच में आकर कोई लिंक टच न करें ,पासवर्ड स्ट्रांग बनाने चाहिए
नगर अध्यक्ष हरजिन्दर सिंह ने सेमिनार में एमएसएमई के बारे में विस्तार से जानकारी दी
लखनऊ नगर उपाध्यक्ष परवेश जैन ने सीमित संसाधनों में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूटयूब पर क्रिएटिव बनाकर अपने डिजिटल शोरूम एवं डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अपने व्यापार को लाने तथा जेम पोर्टल के माध्यम से व्यापार करने के तरीके समझाएं
“ट्रेडर्स सेमिनार” में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ,बालागंज- ठाकुरगंज इकाई के चेयरमैन संजय जैन, अध्यक्ष राहुल गुप्ता , वरिष्ठ महामंत्री नवनीत दीक्षित, महामंत्री ज्ञान द्विवेदी, कोषाध्यक्ष मोनू यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण कुमार ,ज्ञान वर्मा, श्रीमती सूरज मुखी साहू, सत्यनारायण मिश्रा, महेन्द्रस्तोगी ,मोहम्मद इसराइल ,दिनेश रस्तोगी,संगठन मंत्री हितेश जैन ,अर्चना पाठक, मंत्री सुनील गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, संरक्षक उमाशंकर वर्मा ,हनुमान प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में बालागंज जल निगम रोड एवं कैम्पवेल रोड, ठाकुरगंज बाजारों के व्यापारी उपस्थित रहे
संजय गुप्ता

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*