November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 15/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ 15/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ 15/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन के CEO बने मनोज कुमार सिंह, योजना आयोग के उपाध्यक्ष की तरह करेंगे काम , पूर्व मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को CEO बनाया गया , तीन साल होगा मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल , नीति आयोग की तरह काम करता है कमीशन , 1988 बैच के IAS मनोज कुमार सिंह की नई तैनाती

➡सोनभद्र -सोनभद्र में सीएम योगी आदित्यनाथ, जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यक्रम में CM, बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम, 432 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, 548 करोड़ की 432 परियोजनाओं की सौगात , सोनभद्र की पावन धरती को नमन करता हूं- CM, बिहार की जनता जनार्दन ने NDA को चुना- सीएम, ‘बिहार ने NDA की डबल इंजन की सरकार को चुना’, UP-बिहार सांझी संस्कृति के पर्याय हैं- सीएम योगी, 25 की उम्र में बिरसा मुंडा को जेल में बंद किया गया- CM, बिरसा मुंडी जी ने विदेशी हुकूमत का विरोध किया था- CM, पीएम के कारण जनजातीय गौरव दिवस से जुड़े- सीएम, यूपी और बिहार के बीच अटूट संबंध है- सीएम योगी, जनजातीय गौरव म्यूजियम की स्थापना होगी- सीएम

➡दिल्ली-BJP ने आरके सिंह को पार्टी से निलंबित किया, पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते निलंबित किया, बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे आरके सिंह, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किए गए, नीतीश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे

➡बुलंदशहर-चोरी का आरोप लगा नाबालिग को पेड़ से बांधा, राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बांधकर पीटा ,राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप, पुलिस बच्चे, बांधने वालो को थाने लेकर पहुंची, खुर्जा नगर कोतवाली में नेहरूपुर चुंगी का मामला

➡देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल का दूसरा दिन आज, सीएम धामी पहुंचे दून इंटरनेशनल स्कूल , सीएम ने किया पुस्तक “लीडिंग लेडीज” का विमोचन, पुस्तक की लेखक आग्रहरी ढींगरा की सीएम ने तारीफ, सीएम ने महिलाओं के योगदान को किया उजागर, सभी को महिलाओं के जीवन को जानना चाहिए- सीएम, वे किस तरह अपना जीवन जीतीं हैं, महिलाओं का जीवन काफी कठिन होता है, ‘तमाम काम के साथ बच्चों को भी संभालती हैं’

➡वाराणसी -बिहार चुनाव को लेकर बोले मंत्री अनिल राजभर, पीएम की नीतियों की जीत हुई है- अनिल राजभर, ‘मछली पकड़ने के ड्रामा से चुनाव नहीं जीते जाते हैं’, बंगाल, असम, तमिलनाडु में भी बेहतर प्रदर्शन होगा, विपक्ष को सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए- अनिल राजभर

➡लखीमपुर खीरी -तेंदुए और बाघ ने 2 दिनों में 2 की जान ली, दो लोगों की जान लेने से दहशत का माहौल, दस साल की मासूम को तेंदुए ने बनाया शिकार, घर जा रहे व्यक्ति को बाघ ने निवाला बनाया, इलाके में पिंजरा लगाया जा रहा- DFO दुधवा बफर, पलिया के अतरिया, सम्पूर्णानगर रेंज की घटना

➡लखनऊ-तहसील समाधान दिवस में लेखपालों का प्रदर्शन, 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन , स्टेशनरी भत्ता बढ़ाने समेत कई प्रमुख मांग, कानूनगो, नायब तहसीलदार पद के सृजन की मांग , यूपी लेखपाल संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना, सदर तहसील में धरने के दौरान कार्य बहिष्कार

➡बस्ती-सीएम योगी का संभावित बस्ती दौरा, दौरे को लेकर DIG,DM और SP अलर्टमन्नत माता के दरबार का किया निरीक्षण, मुख्यमंत्री आगमन को लेकर तैयारियां तेज, राजकीय इंटर कॉलेज में बनेगा हेलीपैड, 17 नवंबर बस्ती आएंगे सीएम योगी, नंदा बाबा को देंगे श्रद्धांजलि देंगे सीएम

➡जालौन-जालौन के उरई में धरने पर बैठे लेखपाल, 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे लेखपाल, तहसीलदार को सौंपा CM को सम्बोधित ज्ञापन, उरई तहसील परिसर में दिया गया धरना

➡एटा -तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, DM और SSP ने सुनीं जनता की समस्याएं, समस्याएं सुन जल्द निस्तारण के दिए निर्देश, जलेसर तहसील परिसर में हुआ आयोजन

➡वाराणसी -दालमंडी सड़क चौड़ीकरण से जुड़ी खबर, ध्वस्तीकरण का अभियान लगातार जारी, PWD के बाद VDA की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, दुकानदार के मकान पर VDA ने की कार्रवाई, VDA ने 3 मंजिला मकान को बताया था अवैध, VDA ने 12 मकानों पर नोटिस चस्पा किया था , 17.4 मीटर चौड़ी होनी है दालमंडी की सड़क, पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी में शुमार है दालमंडी

➡कोलकाता -टेस्ट मैच में 189 रनों पर टीम इंडिया ऑल आउट, पहली पारी में 189 रनों पर सिमटी टीम इंडिया

➡लखनऊ विवि में छात्र संगठनों का हंगामा, विश्वविद्यालय प्रॉक्टर ऑफिस का घेराव, BAPSA, NSUI, समाजवादी छात्र सभा शामिल, सभी ने टैगोर लाइब्रेरी से निकाला विरोध मार्च, असिस्टेंट प्रोफेसर पर छात्र को मारने का आरोप, प्रॉक्टर ऑफिस के बाहर नारेबाजी, जोरदार धरना , प्रोक्टोरियल टीम छात्रों से मारपीट कर रही- NSUI, हिंदी विभाग के राहुल पांडे पर मारपीट का आरोप

➡सुल्तानपुर पहुंची AAP सांसद संजय सिंह की यात्रा, 12 से 24 नवंबर तक चलेगी यात्रा, 24 नवंबर को प्रयागराज में होगा समापन, कूरेभार स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास पहुंची यात्रा

➡देहरादून-प्रदेश भर में भूंकप मॉक ड्रिल का आयोजन, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र बना कंट्रोल रूप, मुख्य सचिव आनंद बर्धन खुद कर रहे निगरानी, आपदाओं की दृष्टि से तैयारी परखी जा रही, लोगों को भी किया जा रहा जागरूक

➡नोएडा में होने जा रहा भारत उत्कर्ष महायज्ञ, लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद , विश्व शांति और मानव कल्याण की कामना, भारत विकास के लिए होगा महायज्ञ , महायज्ञ में देश के बड़े साधु संत रहेंगे मौजूद, रामायण सुनने के लिए पहुंचेंगे लाखों भक्त, सेक्टर 110 में 16 नवंबर-25 नवम्बर तक आयोजन

➡चंदौली- भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं की सुनवाई शुरू, 15 दिनों से अधिक समय से जारी थी भूख हड़ताल, पुनर्वास और उचित मुआवजे की मांग थी, एसडीएम व सीओ डीडीयू नगर मौके पर पहुंचे, महिलाओं को जूस पिलाकर हड़ताल खत्म कराई, मांगें पूरा करने का दिया आश्वासन दिया

➡इटावा पहुंचे सपा महासचिव शिवपाल यादव, SIR को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, भाजपा के लोग लूट मचाए हुए हैं, वर्तमान सरकार ने लोगों को लूटा, मंत्री, अधिकारी पैसा इकट्ठा करने में जुटे, सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है- शिवपाल

➡सुल्तानपुर -आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, बिहार चुनाव के नतीजों पर बोले संजय सिंह, 3 महीने पहले हीं मैने दिया था बयान, SIR होगा तो बिहार का परिणाम यही होगा, 13 तारीख को भी मैंने बयान दिया था, ‘80 लाख वोटों की चोरी का असर चुनाव में दिखा’, शुक्र मनाइए EC ने 243 सर्टिफिकेट नहीं दिए

Taza Khabar