लखनऊ 02 दिसम्बर*बी0एल0 प्रेमी की अध्यक्षता तथा श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पटेल के संयोजन में कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गयी
आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर रालोद नेता बी0एल0 प्रेमी की अध्यक्षता तथा श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पटेल के संयोजन में कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गयी जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे तथा टीम0 आर0एल0डी0 के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा भी उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुये राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि श्री पटेल के अथक प्रयासों से पूरे उ0प्र0 में पार्टी के संगठन को मजबूती मिल रही है। किसानों, मजदूरों, श्रमिकों तथा बुनकरों की समस्याओं के निदान के लिए राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्येक कार्यकर्ता हर संघर्ष करने के लिए तैयार खड़ा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 जयंत सिंह के नेतृत्व में हम सबकों जनविरोधी ताकतों का मुकाबला करने के लिए कमर कसना होगा।
श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री प्रमोद पटेल ने चौ0 चरण सिंह अमर रहे, चौ0 जयंत सिंह जिन्दाबाद के नारे लगाते हुये कहा कि आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव में हम सभी को एकजुट होकर चै0 जयंत सिंह के हाथों को मजबूत करना होगा और श्रमिक तथा मजदूर विरोधी ताकतों को सत्ता से बेदखल करना होगा तभी प्रदेश में निष्पक्ष सरकार बनेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बी0एल0 प्रेमी ने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार चलाये जा रहे बहुजन उदय अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जायेगा इसमें सभी कार्यकर्ताओं की जरूरत है।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, वरिष्ठ नेता रजनीकांत मिश्रा तथा आरिफ महमूद, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, अश्वनी प्रताप सिंह ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यकर्ता बैठक में महेश पाल धनगर, रमेष कष्यप, धर्मेन्द्र यादव, रामेश्वर यादव, धनंजय यादव, रफी खां, सुशीला रावत, शान्ति रावत, सीमा रावत आदि लोग उपस्थित रहे।
(महेश पाल धनगर)
प्रदेश महासचिव श्रम प्रकोष्ठ
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।