लख526 मई *लखनऊ उतर प्रदेश से आजतक कि ताजा न्यूज़
इंदिरा नगर मीना मार्किट के 22/622 लवकुश नगर निवासी शालू बाल्मीकि पत्नी अनिल कुमार बाल्मीकि ने अपने पति अनिल कुमार बाल्मीकि की लिखित शिकायत मानवाधिकार की जिला प्रवक्ता अर्चना खन्ना को दी कि शालू का पति अनिल लखनऊ के L d a में नोकरी करता है और जितनी भी तनख्वाह पता है सब शराब में उड़ा देता है घर का खर्च नही देता यहां तक कि बच्चो की पढ़ाई लिखाई से भी कोई मतलब नही रखता ज्यादा बोलो तो मारता पिट करता है घरेलू हिंसा कर रखा है इन सभी घटनाओ से आहत हो कर शालू ने थाना गाजीपुर में भी लिखित शिकायत की पर आज तक कोई सुनवाई नही हुई
लखनऊ से न्यूज़ ब्यूरो अर्चना खन्ना की रिपोर्ट

More Stories
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नई दिल्ली*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर*शनिवार, 01 नवंबर 2025 के मुख्य समाचार*