रोहतास28मई25*विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
रोहतास*जिसमें महिला एवं बाल विकास निगम रोहतास के तरफ से जिला परियोजना प्रबंधक श्री रवि प्रकाश सिंह, वन स्टॉप सेंटर से केन्द्र प्रशासक एवं अंशकालिक अधिवक्ता, स्वास्थ्य विभाग के तरफ से डॉक्टर प्रियांश कुमार CHO, नेहा कुमारी CHO, प्रवीण कुमार BHM, प्रभास कुमार MOIC, पीरामल फाउंडेशन के तरफ से रोज बिन नायक सीनियर प्रोग्राम लीडर तथा विधायक के तरफ से श्री संभु कुमार प्रधानाचार्य, निशा कुमारी शिक्षक आदि के उपस्थिति में विद्यालय में करीब 100 की संख्या में उपस्थित बच्चियों को माहवारी के दौरान साफ सफाई के बारे में PPT के माध्यम से पूरी जानकारी दी गयी। महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई शार्ट फ़िल्म खिलती कलियां का प्रदर्शन कराया गया। बाल विवाह की रोकथाम व निगम द्वारा संचालित योजना की जानकरी भी प्रदान की गई.।
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।