July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास20मई25*स्वच्छ डेहरी और सुंदर डेहरी तो नाम है,लेकिन वार्ड की स्थिति नरक से भी बत्तर।

रोहतास20मई25*स्वच्छ डेहरी और सुंदर डेहरी तो नाम है,लेकिन वार्ड की स्थिति नरक से भी बत्तर।

*बिग ब्रेकिंग*

रोहतास20मई25*स्वच्छ डेहरी और सुंदर डेहरी तो नाम है,लेकिन वार्ड की स्थिति नरक से भी बत्तर।

 

*रोहतास: स्वच्छ डेहरी सुंदर डेहरी का नारा देकर क्रेडिट लूटने वाला नगर परिषद सिर्फ रोड से ही स्वच्छ डेहरी और सुंदर डेहरी की वा वा ही लूटने में कामयाब है मोहल्ले की हालात देखा जाए तो नर्क से भी बतर है वार्ड*

यह हाल डेहरी नगर परिषद की वार्ड नंबर 23 का है जहां आज 7,दिनों से कचरा पड़ा हुआ है कचरे की गाड़ी तो आती है मगर इस कचरे को नहीं उठाती है, मोहल्लेवासी का कहना है कि हम लोग वार्ड पार्षद से इसकी शिकायत किये तो वार्ड पार्षद बोलते हैं कि अभी और यहां मालवा गिरेगा मगर उठेगा नहीं

जो यह बात वार्ड प्रतिनिधि के लिए बोलना अश्भोनीय है, जिस जगह पर कूड़े कचरे का अभार लगा हुआ है वहां पर 24 घंटे इंसान रहते हैं शायद यह वार्ड पार्षद भुल गए काफी दिनों से कुड़ा कचरा जमा होने से गंदी बदबूदार महक में अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर है मोहल्ला वासी स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली की भी स्थिति सही नहीं है इतनी गर्मी में जब लाइट कट जाती है तो हम लोग बाहर कुर्सी निकाल कर बैठने आते हैं तो गंदी बदबू की वजह से हम लोग बैठ भी नहीं पाते हैं और घर के अंदर रहते हैं तो गर्मी से मारने की हालत हो जाती है और बाहर निकलते हैं तो इस गंदी बदबू से मरने जैसी हालत हो जाती है तो ऐसे में हम लोग जाए तो जाए कहां ? इस भिशन गर्मी में लोग 2 से 3 टाइम अच्छे खुशबूदार साबुन से नहा कर डर्मी कॉल पाउडर लगाकर फ्रेश हो रहे हैं ताकि कोई बीमारी ना हो मगर नगर परिषद की इस रवैया से ऐसा लगता है कि लोगों की मारने की योजना चल रही है तभी तो इस कूड़े कचरे को आज एक हफ्ते से उठाया नहीं जा रहा है मोहल्लेवासी जब कचरा वाले गाड़ी को बोला कि इस कचरे को भी उठा लीजिए तो कचरे उठाने वाले बोलते हैं कि इसमें मलवा है इसलिए हम लोग इसको नहीं उठा सकते हैं वही ऊपर दूसरी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि जीटी रोड के पास एक मकान का मालवा शनिवार की रात में फेंका जाता है और सोमवार की सुबह उस मलबे को नगर परिषद के द्वारा उठा लिया जाता है,

*आखिर ऐसा सौतेला बेवार जनता के प्रति नगर परिषद का क्यों?*

*क्या वार्ड के लोग होल्डिंग टैक्स नगर परिषद को नहीं देते हैं?*

*क्या वार्ड में रहने वाले लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है ?*

*अगर वक्त रहते अभी भी इस कचरे को नहीं उठाया गया तो मोहल्ले के बहुत छोटे बच्चे वह बड़े लोग कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.