रोहतास16दिसम्बर24*शगुफ्ता परवीन ने उर्दू पीजी में गोल्ड मेडल हासिल कर अपने जिला का नाम रौशन किया
*संवाददाता मोहम्मद इमरान अली न्यूज़ यूपी आजतक ✍️*
डेहरी ऑन सोन मोहल्ला 12 पत्थर इमाम चौक के नजदीक की रहने वाली दिव्यांग छात्रा शगुफ्ता परवीन बच्चे से ही पढ़ाई के मामले में अपने लगन और मेहनत के बदौलत हमेशा ऊंचाई को छुआ है जिसका परिणाम यह मिला कि बिहार के राज्यपाल द्वारा शगुफ्ता परवीन को गोल्ड मेडल के साथ प्रमाण पत्र एवं सम्मान प्राप्त हुआ है शगुफ्ता ने पत्रकार को बताया कि उसने हमेशा पढ़ाई में पूरी लगन वह ताकत लगाई है एक तरफ दिव्यांग होना और दूसरी तरफ परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद भी अपने दम पर पढ़ाई करते हुए हमेशा अव्वल रही उसने बताया कि मैं शुरू से ही फर्स्ट डिवीजन से पास करती आई और मुझे जज्बा और हौसला अब्बा अम्मा भाई मेरी बड़ी बहन चंदा और टीचर जमील अख्तर आफताब साहब का जितना तारीफ करें कम होगा उसने कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय फिरोज अख्तर का सपना था कि दिव्यांग बच्ची को मैं जितना पढ़ना होगा पढ़ाऊंगा लेकिन अचानक वह चल बसे मेरी अम्मी जान आयशा खातून काफी मेहनत मशक्कत करके मुझे पढ़ने के लिए हौसला देती रही मैं 10 में प्रथम श्रेणी इंटर इम्तिहान में प्रथम श्रेणी BA,में भी प्रथम श्रेणी MA,की परीक्षा में PG टॉपर हुई वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी (आरा) से मैं 74% अंक प्राप्त किया जबकि मैं 60% दिव्यांग छात्र होकर भी हौसला बनाए रखी अकेले यात्रा करते हुए कॉलेज करना आज के समय में कितना परेशानी का आलम होगा आप समझ सकते हैं लेकिन मेरे घर परिवार के लोगों में मेरी पढ़ाई को लेकर काफी खुशी था और मैं हमेशा टॉप करती गई इसलिए मेरा भी हौसला बढ़ता रहा और कामयाबी मैं हासिल किया है नतीजतन मुझे आज यूनिवर्सिटी द्वारा भव्य समारोह के मंच से गोल्ड मेडल का सम्मान दिया गया मैं काफी खुश हूं शगुफ्ता परवीन के हौसला अफजाई के लिए उनके घर पर बधाई देने वालों में दिव्यांग संगठन के शंकर महनता अधिवक्ता अंकित समाजसेवी अख्तर अंसारी प्रोफेसर कुर्बान अली प्रोफेसर जसीमुद्दीन हाशमी उर्फ गब्बर अभिनव कला संगम के अध्यक्ष वारिस अली वरिष्ठ पत्रकार सोन न्यूज़ बिहार के रिपोर्टर तस्लीम उल हक रिपोर्टर इमरान अली असलम कुरैशी वरिष्ठ शिक्षक नसीम अहमद ने मुबारकबाद दिया है
More Stories
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25प्रत्येक मंगलवार को दुधवा में बंद रहेगा पर्यटन-
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25*स्मारक रूपी सेल्फी पॉइंट्स देश की वीरांगनाओ का खुलेआम रोज मजाक उड़ा रहा है ।
रतलाम18अक्टूबर25*करोड़ों रुपये के गहनों और नोटों से सजा रतलाम में माता महालक्ष्मी का मंदिर,