रोहतास13सितम्बर25*समाहरणालय में लगे जनता दरबार में लोगो 67 मामले का किया शिकायत*
__________________________________
मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍🏻___________________________________
जहानाबाद
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार मे अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व मे समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमे सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना गया।
जनता दरबार में कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए, जो मुख्य रूप से जनसुविधाओं से संबंधित थे। जिन मामलों का निवारण तत्काल संभव था, उन्हें वहीं उपस्थित संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित कर समाधान हेतु कार्रवाई आरंभ करवाई गई। जबकि जिन मामलों की सुनवाई जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के अधीन है, उन्हें विधि अनुसार लोक शिकायत निवारण कार्यालय को भेजा गया।
आज के जनता दरबार में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राजीव कुमार, अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच श्री विनय कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री चंद्र किशोर, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुश्री आकांक्षा गुप्ता ,वरीय उप समाहर्ता सुश्री होमा इरफान सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया कि सभी प्राप्त आवेदनों का शीघ्र, पारदर्शी एवं प्राथमिकता के आधार पर निवारण सुनिश्चित किया।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।