रोहतास02अप्रैल25*राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली रेफर; जानें, क्या हुई परेशानी*
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद राजनीतिक रूप से सक्रिय हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई है,
पटना में इलाज के बाद उन्हें डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर किया है, वह एम्स दिल्ली की देखरेख में पहले भी रहे हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है, डॉक्टरों ने उन्हें फौरन दिल्ली जाने की सलाह दी है। वह दो बजे एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना हो सकते हैं, राजद सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद के ब्लड शुगर के स्तर में वृद्धि के कारण उनकी स्वास्थ्य स्थिति और गंभीर हो गई है, शुगर लेवल बढ़ने के कारण तकलीफ काफी बढ़ गई है, हालांकि,उनकी तबीयत पिछले दो दिन से खराब है। लेकिन,बुधवार सुबह से उनकी तबियत में और भी गिरावट आई,पटना में चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जाने की सलाह दी है।
एम्स में भर्ती करवाया जाएगा
राजद सूत्र बता रहे हैं कि राजद सुप्रीमो को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया जाएगा,जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जाएगा, वहीं लालू प्रसाद जल्दी स्वस्थ हो जाएं, इसको लेकर उनके समर्थक लगातार दुआ मांग रहे है।
26 मार्च को धरना पर बैठे थे
बता दें कि सात दिन पहले यानी 26 मार्च को राजद सुप्रीमो पटना के गर्दनीबाग में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए थे,उनके साथ तेजस्वी यादव भी थे,उस वक्त लालू प्रसाद फिट नजर आ रहे थे तब उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग वक्फ बिल के विरोध में हैं। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, सरकार गलत कर रही है। नीतीश कुमार उन लोगों के साथ हैं,वो इस बिल का समर्थन कर रहे हैं।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):