रोहतास01अप्रैल25*पाक माह रमजान हुआ विदा*खुदा की दरगाह में झुके शीश, गले मिल दी मुबारकबाद*
*डेहरी ईदगाह मोहल्ला मस्जिद में ईद उल-फितर की नमाज में देश की खुशहाली वह तरक्की भाईचारगी के लिए मांगी गई दुआ*
*गले लगा कर एक दूसरे को दी मुबारकबाद*
*ईदगाह मस्जिद में बड़े शिद्दत व, एहतेराम के साथ ईद उल-फितर की नमाज अदा की गई नमाज पूरी होने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद*
*ईदगाह मस्जिद के इमाम साहब ने कहा की ईद पर्व खुशियों का पर्व है इसमें सारे गिले शिकवे भुलकर एक दूसरे से गले मिलना चाहिए और मोहब्बत के साथ मिलकर त्यौहार को मनाना चाहिए, इस मुल्क के सभी लोग अपने लोग हैं सभी लोगों के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए और मुल्क की तरक्की के लिए एक झूठ होकर काम करना चाहिए ताकि मुल्क की तरक्की जोरो शोरो से हो, वहीं जदयू के नगर युवा अध्यक्ष मोहम्मद इकराम अंसारी ने कहा कि ईद पर्व जो है वह नफरत को बुलाकर अपनों को मिलाने वाला पर्व है इस पर्व में हम सभी हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है भाई-भाई इसलिए हम सभी लोगों को एक होकर सभी जाति के पर्व,व, त्यौहार में शामिल रहना चाहिए ताकि डेहरी की जो मिसाल है गंगा जमुना की तहजीब वह कायम रहे।*
मस्जिद में नमाज अदा की नमाजी हाफिज अलाउद्दीन साहब, ईदगाह मस्जिद इमाम, मौलाना एकलाख साहब, हाफिज सरवर साहब, हलिम शाह, मोहम्मद तसलीम उल हक, पप्पू अशरफी, गुड्डू भाई, इमरान अली, रोशन अली, सैयद नफीस करीम, सैयद फहद करीम, सैयद पप्पन, डिंपल, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद अमजद, बाबू भाई, मोहम्मद दानिश मोहम्मद तबरेज, आलम मिंटू साहब, मोहम्मद फैज आलम, मोहम्मद तैय्यब, मोहम्मद हारीस, मोहम्मद सरफराज आलम, राजा बेटा, आजाद खान, मोहम्मद इबरार आलम, लाल बाबू अंसारी, मास्टर जावेद साहब, मोहम्मद दानिश, ताबिश, वह, मौजूद सभी नमाजियों ने बड़े ही अदब व,एहतेराम के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा की
*रोहतास से ब्यूरो चीफ मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
More Stories
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक
मथुरा 18 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अंवैध तमन्चा डबल बैरल व कारतूस बरामद ।*