रोहतास 10जनवरी 26*चार्जिंग लगा यात्री का मोबाइल छुटा आरपीएफ डेहरी ने बरामद कर यात्री को सुपुर्द किया*
*रोहताससे संवाददाता मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍🏻*
गाड़ी संख्या 13305 अप धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन से खुलने के उपरांत एक व्यक्ति रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर उपस्थित हुआ तथा बताया कि मेरा नाम नीतीश कुमार उम्र 18 वर्ष पिता का नाम-किशोर ठाकुर ग्राम-फेसरा थाना- पौथु जिला-औरंगाबाद (बिहार) है तथा मैं उक्त गाड़ी के पीछे वाले तीसरे जनरल जनरल कोच में फेसर स्टेशन से अनुग्रह नारायण रोड आने हेतु चढ़ा था। अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन आने के उपरांत भूलबश अपना मोबाइल एवं चार्जर गाड़ी के चार्जिंग पॉइंट में लगाकर उतर गया तथा मोबाइल एवं चार्जर गाड़ी में ही छूट गया। कैंपिंग ड्यूटी में तैनात उप निरीक्षक मनोज कुमार साथ स्टाफ द्वारा कैंपिंग ड्यूटी करबंदिया में तैनात आरक्षी रजनीश कुमार सिंह की मदद से उक्त मोबाइल को गाड़ी से बरामद कर चार्जर सहित वापस अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन मंगाया गया तथा यात्री को सूचित किया गया। बाद में उक्त यात्री के आने के पश्चात गवाहों की उपस्थिति में उचित पहचान एवं सत्यापन के पश्चात सुपुर्दगीनामा तैयार कर ठीक-ठीक मोबाइल एवं चार्जर उक्त यात्री को फोटोग्राफी करते हुए ऑपरेशन अमानत के तहत सुपुर्द किया गया। उक्त मोबाइल एवं चार्जर की अनुमानित कीमत लगभग ₹8000 बताई गई।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*