रूडकी22जून2024*मंडावली स्थिति लक्स कम्पनी के वर्कर हड़ताल पर
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , मंगलौर नारसन रोड पर मंडावली स्तिथ लक्स कम्पनी में कम्पनी के वर्कर्स हड़ताल कर बैठे है वर्कर महिलाओं का कहना है कि उन्हें सवा पाँच रुपये प्रति कार्टून पेकिंग के दिये जाते है इन महिला वर्करों का कहना हकी उनके प्रति पेकिंग कार्टून 6 रुपये की माँग की थी पर कई बार मीटिंग करने के बावजूद भी कम्पनी के निचले अधिकारी उनकी आवाज़ ऊपर तक नही उठा रहे और उन्हें धमकाने का काम करते है जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है उनका कहना है कि जब तक उनकी माँग पूरी नही होगी तो वह अनिश्चित हड़ताल पर रहेंगी
वही कम्पनी का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने आने को तैयार नही जब लेबर इंस्पेक्टर अनिल पोरिहित को मीडिया कर्मियों ने कॉल किया तो उनका कहना है कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नही और वह अपने स्तर पर बाद में जाँच कर लेंगे
बाइट , महिला कर्मी , 1 2 3

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे