January 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देवरिया24जनवरी25*ये कलयुग क्या न दिखाए!*रुद्रपुर की कहानी:*

देवरिया24जनवरी25*ये कलयुग क्या न दिखाए!*रुद्रपुर की कहानी:*

देवरिया24जनवरी25*ये कलयुग क्या न दिखाए!*रुद्रपुर की कहानी:*

जब बबली और बबलू ने प्यार की माला पहनी और पतियों को छोड़ दिया!

(शादी करने से पहले दोनों ने अपना नाम भी बदल लिया। एक ने अपना नाम बबली रखा तो दूसरी महिला ने अपना नाम बबलू रख लिया।)

बता दें कि *समलैंगिक विवाह* कानूनी तौर पर या सामाजिक रूप से मान्यता प्राप्त एक ही लिंग के लोगों के विवाह को कहते हैं और यही शादी दोनों महिलाओं ने की जिसकी चर्चा अब इलाके में हो रही है।

उत्तर प्रदेश के देवरिया के रुद्रपुर में गुरुवार को एक ऐसी शादी हुई जिसने पूरे इलाके में तहलका मचा दिया। दुग्धेश्वर नाथ मंदिर का वातावरण उस समय और भी गर्म हो गया, जब दो महिलाओं ने पति-पत्नी बनने की कसमें खाईं। ये कहानी सीधी फिल्मी है, जिसमें विलेन हैं शराबी पति, और हीरोइनें हैं दो बेखौफ महिलाएं—बबली और बबलू!

*पती-पत्नी या शराबी-खराबी?*

बबली और बबलू की कहानी किसी टीवी सीरियल से कम नहीं। दोनों की शादी शराबी पतियों के साथ हुई थी, जिनकी प्राथमिकता केवल “नशा” और “हंगामा” थी। पति हर रोज़ शराब पीकर घर आते, गालियों और पिटाई का तड़का लगाते, और फिर कसम खा लेते—”तुम्हें छोड़ देंगे, पर शराब को नहीं।” दोनों महिलाएं इस ड्रामे से बुरी तरह तंग आ चुकी थीं।

*सोशल मीडिया पर मिला प्यार*

कहते हैं, इश्क को न सोशल डिस्टेंसिंग रोक सकती है, न ही शराबी पति। इंस्टाग्राम की दुनिया ने इन दोनों को पास ला दिया। दोनों ने अपने-अपने दुख शेयर किए और जल्द ही यह रिश्ता दोस्ती से मोहब्बत में बदल गया। हर रात फोन पर घंटों बातचीत और “तुम समझती हो मेरी तकलीफ” जैसे संवादों ने दोनों को करीब ला दिया।

*पति हुए OUT, प्यार हुआ IN*

जब सहना मुश्किल हो गया, तो दोनों ने फैसला किया—”अब बस, शराबी पतियों को छोड़कर अपने सपनों के साथ जिएंगे।” फिर क्या था, दोनों महिलाओं ने अपनी नई पहचान बनाई। बबली ने बबली बनना पसंद किया, और दूसरी महिला ने बबलू का रूप धर लिया। यह जोड़ी अब केवल “दोस्ती” नहीं, बल्कि “हमसफर” बनने को तैयार थी।

*दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में बजी शादी की घंटी*

गुरुवार का दिन इस लव स्टोरी का “क्लाइमेक्स” बन गया। दोनों ने दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर एक-दूसरे को माला पहनाई। बबलू ने बबली की मांग में सिंदूर भरा, और दोनों ने सात फेरे लेते हुए वचन लिया— *”साथ कमाएंगे, साथ खाएंगे, और शराबी पतियों के पास कभी लौटकर नहीं जाएंगे।”*

*इलाके में चर्चा और वायरल प्रेम कहानी*

इस अनोखी शादी ने पूरे रुद्रपुर को चौंका दिया। लोगों के बीच बबली और बबलू की चर्चा चाय की दुकानों से लेकर सोशल मीडिया तक छाई हुई है। वहीं, शराबी पति गली के कोने में बैठकर सोच रहे हैं— *”शराब छोड़ी होती, तो ये दिन न देखना पड़ता।”*

*प्यार में दम है!*

इस कहानी ने ये तो साबित कर दिया कि जहां एक ओर शराब रिश्तों को तोड़ सकती है, वहीं प्यार किसी भी मुश्किल से लड़ने की ताकत दे सकता है। बबली और बबलू की जोड़ी आज हर किसी के लिए मिसाल बन गई है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.