रीवां म0प्र020अगस्त24*जन सुनवाई में 56 आवेदनों में हुई सुनवाई*
रीवा।कलेक्ट्रेट सभागार में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी तथा संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय ने आमजनता से प्राप्त 56 आवेदनों में जन सुनवाई की। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आमजनता के आवेदनों का समुचित निराकरण करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में मुकद्दर बेग निवासी रीवा ने उनके मकान तथा आवासीय प्लाट से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। जवाहरलाल शुक्ला निवासी ग्राम रौरा ने जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम रायपुर कर्चुलियान को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। उर्मिला पटेल निवासी इटौरा ने खराब विद्युत मीटर बदलने तथा बिजली बिल में सुधार के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में शकुंतला तिवारी निवासी रायपुर कर्चुलियान ने नामांतरण के आदेश को लागू कराने तथा नक्शा तरमीम के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। कुंद कुमार कुशवाहा निवासी कोटा सेमरिया ने अतिथि शिक्षक की नियुक्ति में अनियमितता की जाँच के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण में समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए। आशुतोष पाण्डेय निवासी ग्राम दादर ने बिजली बिल में सुधार के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री एमपीईबी को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। गीता जायसवाल निवासी गेंदुरहा ने सीमांकन के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार जवा को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। जन सुनवाई में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट बंद, मोबाइल एप और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से भी नहीं मिलेगा*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ग्राम पंचायत सरियापुर में मिशन शक्ति अंतर्गत ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*
अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को