रायबरेली30सितम्बर*सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील पासी ने तहसीलदार को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
महराजगंज /रायबरेली
विगत दिनों क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश में जहां लगभग 250 घर गिर गए तो वही बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में राहत शिविर लगाने हेतु कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सुशील पासी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता तहसील परिसर मे धरने पर बैठे वही मौजूदा भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला वहीं योगी व मोदी मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सुशील पासी व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल से संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार अनिल पाठक को सौंपा।
तहसीलदार अनिल पाठक को दिए गए ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सुशील पासी ने कहा है, कि बछरावां विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ ग्रसित गांव में बाढ़ राहत शिविर लगाया जाए तथा फसल बीमा कंपनी व सरकार द्वारा किसानों को मुआवजा दिया जाए तथा गड्ढा मुक्त सड़क वादा करने वाली केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार विफल है। बिजली बिल की बढ़ोतरी साबित करती है कि प्रदेश की जनता के साथ भाजपा की सरकार सौतेला व्यवहार कर रही हैं। आज बछरावां विधानसभा क्षेत्र की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है तथा गड्ढा मुक्त होने का वादा झूठा साबित हुआ है। महराजगंज इन्हौना मार्ग इतना जर्जर है कि पैदल चलना दूभर है। तथा स्कूल जाने वाले नौनिहाल बच्चों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है यदि जल्द ही प्रशासन इन समस्याओं पर गंभीरता से विचार नहीं करता है, तो कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सुशील पासी के नेतृत्व में 4 अक्टूबर को जनता सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी ।
बताते चलें कि विगत दिनों हुई तेज बारिश के चलते महराजगंज क्षेत्र का सुखालिया गांव बाढ़ की चपेट में आने के बाद टापू बन गया है तथा क्षेत्र के अतरहेटा लालगंज बसकटा जियापुर, मैरा, छिटनी का पुरवा व कैर गांव में भारी मात्रा में
नैय्या नाला का पानी उफान मारते हुए गांव के अंदर पहुंच चुका है। जिसके चलते अब तक लगभग 250 कच्चे मकान गिर चुके हैं तो वहीं सुखलिया गांव की आबादी 235 की है जो बाढ़ की चपेट में आने के बाद टापू बन गया। तो वही महराजगंज विकासखंड क्षेत्र में भीषण बारिश में जहां एक बकरी की मौत हो गई थी तो वहीं एक बकरी समेत कई जानवर घायल भी हुए थे। और ग्रामीणों को भी गंभीर चोटें आई थी लखनऊ जनपद की खुलासखेड़ा झील से निकली 129 किलोमीटर की लंबी नैय्या नाला जो100 गांव से होकर सई नदी में मिल जाती है। जिसमें भारी मात्रा में पानी आ जाने के कारण महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में है। लेकिन यह सब होने के बावजूद जिले के आला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव अभी तक टापू बने सुखलिया गांव नहीं पहुंच पाए जिसके चलते गांव सहित क्षेत्र की जनता में भी जिलाधिकारी के प्रति आक्रोश व्याप्त है। इस मौके पर मीडिया प्रभारी प्रिंसू वैश्य ,रामनरेश मौर्य, शिवकुमार, मनोज, सुरेश ,अखिलेश सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*