रायबरेली22अक्टूबर24*बछरावां रोड शिवगढ़ मोड पर दीपांशू किराना स्टोर का हुआ भव्य उद्घाटन
महराजगंज/रायबरेली। उचित दाम पर घरेलू समान व अन्य सामग्रियों के लिए महराजगंज कस्बे के बछरावां रोड पर स्थित शिवगढ़ मोड पर दीपांशू किराना स्टोर का उद्घाटन विध विधान के साथ किया गया।
बताते चलें कि, शिवगढ़ मोड पर आज दिन मंगलवार को 11:00 बजे दीपांशू किराना स्टोर का शुभारंभ किया गया। हिंदू रीति रिवाज के साथ श्री श्री 1008 लवकुश पंडित महाराज द्वारा मंत्र उच्चारण कर हवन करवा कर विध विधान के साथ किराना की दुकान का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर अभय सिंह, राजू वैश्य, पिंटू वैश्य, सजीवन नई, शिवकुमार नई, दिलीप जायसवाल, पिंटू सिंह, राजू सिंह, तेजभान सिंह, टिंकू सिंह, छोटे सिंह, बच्चा सिंह, मुकेश यादव, ननकऊ सिंह आदि लोग उपस्थित रहे
More Stories
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…