रायबरेली20दिसम्बर24*नगर पंचायत में ठंड से निजात दिलाने हेतु चार प्रमुख स्थानों पर जलवाये गए अलाव
महराजगंज/रायबरेली: नगर पंचायत वासियों व आने जाने वाले तीमारदारों व राहगीरों को ठंड से निजात दिलाने हेतु नगर पंचायत महराजगंज कस्बे के चार प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करवाई गई है, जिससे आने जाने वाले राहगीर व आम जन मानस को ठंड से राहत मिल सके।
बताते चलें कि, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व उपजिलाधिकारी महराजगंज सचिन यादव के निर्देशन पर अधिशासी अधिकारी राम आशीष वर्मा ने महराजगंज कस्बे के पुलिस चौकी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रैन बसेरा नगर पंचायत महराजगंज, व चन्दापुर चौराहे सहित चार प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था करवाई गई है। जो लगातार चल रही हैं। वहीं मामले में अधिसाशी अधिकारी राम आशीष वर्मा ने बताया कि, उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर व धीरे धीरे पड़ रही ठंड को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा चार प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं, तथा नगर पंचायत परिसर में रैन बसेरा में भी सभी व्यवस्थाए चाक चौबंद हैं यदि कोई राहगीर व तीमारदार व दूरदराज से आने वाले वादकारी किसी भी व्यक्ति को ठंड से ठिठुरते हुए दिखाई पड़े तो उसको नगर पंचायत में स्थित रैन बसेरा पर लाकर सभी सुविधाओं का लाभ दिलवाएं जिससे कि शासन की मंशा पूर्ण हो सके और सभी को ठंड से निजात मिल सके।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए