रायबरेली19मार्च24*बिजली कनेक्शन काटने गए लाइनमैन को पीटा, रजिस्टर फाड़ा, ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
स्टाफ के साथ गांव मुडियाखेड़ा बकाया बिजली बिलों के चलते विद्युत कनेक्शन काटने गये थे। तभी ग्राम प्रधान ने कनेक्शन काटने से मना किया और हाथ से रजिस्टर छीन कर फाड़ दिया। ग्राम प्रधान गाली-गलौज करने लगा। जब गाली-गलौज करने से लाइनमैन ने मना किया, तो मारपीट भी कर दीबिजली विभाग में लाइनमैन बकाया बिजली बिल के चलते कनेक्शन काटने गया, तो ग्राम प्रधान उसे पीट दिया। लाइनमैन से छीन कर रजिस्टर फाड़ दिया। लाइनमैन ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।गंगीरी के गांव बूढागांव निवासी विकास शर्मा गंगीरी बिजली घर में लाइनमैन है। 16 मार्च को वह स्टाफ के साथ गांव मुडियाखेड़ा बकाया बिजली बिलों के चलते विद्युत कनेक्शन काटने गये थे। तभी ग्राम प्रधान ने कनेक्शन काटने से मना किया और हाथ से रजिस्टर छीन कर फाड़ दिया। आरोप है कि ग्राम प्रधान गाली-गलौज करने लगा। जब गाली-गलौज करने से लाइनमैन ने मना किया, तो मारपीट भी कर दी। उसके बाद रात को मोबाइल पर धमकी दी कि तूझ जैसे लाइनमेंन मेरे जूते साफ करते हें। लाइनमेंन विकास शर्मा ने ग्राम प्रधान मुडियाखेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

More Stories
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर देहात 17 नवंबर 2025**पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*