रायबरेली19दिसम्बर24*पुरासी गांव का ऐतिहासिक मेला एकता का प्रतीक — रामलाल अकेला
महराजगंज/रायबरेली: ग्रामीण अंचलों में लगने वाले विशाल मेले व रामलीला जैसे विविध कार्यक्रमों से जहां क्षेत्र में आपसी भाईचारा देखने को मिलता है। तो वही क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा अपनी प्रतिभा को निखारने का भी मौका मिलता है ऐसे आयोजन अनवरत समय-समय पर क्षेत्र में होते रहे, जिससे समाज व समाज में उपस्थित आम जनमानस के बीच आपसी संवाद व भाईचारा बना रहे यह उद्गार आज महराजगंज क्षेत्र के पुरासी गांव में चल रहे विशाल मेले के दौरान रामलीला का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा नेता व पूर्व विधायक रामलाल अकेला व्यक्त कर रहे थे।
बताते चले कि, विगत कई वर्षों से पुरासी गांव में विशाल मेले का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गंगासागर पांडेय द्वारा किया जाता रहा, है जिसके तहत दिसम्बर माह में पंच दिवसीय विशाल मेले का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किया गया। जिसमें मेले के चौथे दिन मेले में पहुंचे पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने रामलीला मंचन का भी भव्य उद्घाटन कर रामलीला की शुरुआत कराई तो वही मेले में पहुंचकर मंच के माध्यम से पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कहा कि, मेरे विधायक कार्यकाल में पुरासी गांव को विकास से लबालब कर दिया गया था। तथा संपूर्ण गांव में चौतरफा विकास किया गया है चाहे लोहिया आवास रहा हो या प्रधानमंत्री आवास गांव में इंटरलॉकिंग का जाल सीसी रोड का जाल तथा गांव को विद्युतीकरण से चमकाने का काम मैंने अपने विधायक पद पर रहते हुए किया था। और जब-जब इस गांव की जनता ने व क्षेत्र की जनता ने मुझे याद किया है मैं हर गरीब असहाय व पीड़ित व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता रहा हूं और चलता रहूंगा पुन: एक बार फिर मेला कमेटी को रामलीला कमेटी को व सबसे ज्यादा इस कार्यक्रम के आयोजक कमेटी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गंगासागर पांडेय को धन्यवाद देना चाहता हूं कि ऐसे कार्यक्रमों को करने से गांव में आपसी भाईचारा बना रहता है। जिसके लिए मेला के आयोजक धन्यवाद के पात्र हैं। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ दादू सिंह, पूर्व प्रधान संत कुमार चौधरी, प्रधान जनई बिल्ला सिंह, वरिष्ठ सपा नेता माताफेर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*