रायबरेली17जुलाई24*क्षेत्र के खेरवा गांव में रस्सी के सहारे छत के कुंडे से लटकता मिला 48 वर्षीय व्यक्ति का शव
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के खेरवा गांव में उस समय मातम पसर गया, जबकि एक 48 वर्षीय व्यक्ति का शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे छत के कुंडे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि, प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना 16/17 जुलाई 2024 के रात की है। गांव निवासी शिवकुमार (48) पुत्र शिव बालक शाम को खाना खाने के बाद घर के आंगन के बगल में बने कमरे में लेट गया तथा पत्नी और बेटा घर की छत पर सोने के लिए चले गए थे। सुबह जब पत्नी और बेटे ने उठकर कमरे में देखा तो उनके होश उड़ गए। शिवकुमार प्लास्टिक की रस्सी के सहारे छत के कुडे से लटक रहा था। चीख पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे, सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले में कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि, घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों से पूछताछ कर शव का पंचनामा किया गया, उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया हैंगिंग से ही मौत की जानकारी प्राप्त हुई है। किंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
More Stories
मथुरा 14 जुलाई 25*क्षेत्राधिकार मथुरा द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत से मंदिरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया
लखनऊ14जुलाई25*पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने टैगोर लाइब्रेरी को 227 पुस्तकें उपहार में दी*
अयोध्या14जुलाई25*वरिष्ठ पत्रकार डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू को किया गया हाउस अरेस्ट