July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली17अगस्त*अध्यक्ष व सभासदों की मौजूदगी में महराजगंज नगर पंचायत में बोर्ड बैठक हुई संपन्न

रायबरेली17अगस्त*अध्यक्ष व सभासदों की मौजूदगी में महराजगंज नगर पंचायत में बोर्ड बैठक हुई संपन्न

रायबरेली17अगस्त*अध्यक्ष व सभासदों की मौजूदगी में महराजगंज नगर पंचायत में बोर्ड बैठक हुई संपन्न

महराजगंज/रायबरेली। नगर पंचायत महराजगंज में आज दिनांक 17/08/2024 को बोर्ड बैठक संपन्न हुई। बोर्ड बैठक में सभी निर्वाचित अध्यक्ष व सभासद मौजूद रहे। सभी वार्डों के सभासदों ने अपने अपने वार्डों की समस्याओं बोर्ड बैठक में रखा। जिसका समय पर निस्तारण करने को अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने कहा।
बताते चले कि, नगर पंचायत महराजगंज में बोर्ड बैठक मैं आज निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से वार्ड नंबर दो मे बनी 5 दुकानों का आवंटन रक्षाबंधन के पावन पर्व पर संपूर्ण नगर में विशेष रूप से साफ सफाई व नगर पंचायत द्वारा निर्मित सभी सार्वजनिक शौचालय को ठेका के माध्यम से दिया जाए और रख – रखाव पर होने वाला खर्च ठेकेदार की धनराशि से पूर्ति की जाए। सभी 10 वार्डों में पूर्व से लगे सोलर पैनल व खम्भों मे पन्द्रह-पन्द्रह सोलह लाइटों का प्रस्ताव, दानेश्वरधाम मंदिर ज़ाने का मुख्य द्वार कोतवाली के बगल में व नगर पंचायत का मुख्य द्वार बनवाए जाने का प्रस्ताव , नवनिर्मित दुकानों के पास से बाबा मौनी कुटी जाने का मुख्य द्वार व रास्ता निर्माण का प्रस्ताव, अध्यक्ष सरला साहू व सभी सभासदों की मौजूदगी में पास किया गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.