रायबरेली14अप्रैल25 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव
महराजगंज रायबरेली। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा जो संविधान बनाया गया है उसी के तहत आज दलित शोषित पिछड़े व नौजवान तथा हर समुदाय का व्यक्ति इस संविधान के तहत न्याय पा रहा है। ऐसे संविधान निर्माता को हम सभी क्षेत्रवासी नमन करते हैं और उनके जन्मोत्सव के अवसर पर क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हैं कि ऐसे संविधान निर्माता के जन्म दिवस को मनाया जाए यह उदगार आज क्षेत्र के पूरे ढोंढ़े मजरे पाली गांव में अंबेडकर जयंती के अवसर पर उपस्थित हजारों की संख्या को संबोधित करते हुए क्रांतिकारी बाबा राम केवल अनशनकारी संबोधित कर रहे थे। बाबा रामकेवल अंसनकारी समाज व देश हित के लिए दिल्ली में बड़े-बड़े आंदोलन व विशाल धरना प्रदर्शन किया तथा उनके धरना प्रदर्शन को देखकर दिल्ली तक की सरकारें हिला दी गई थी बाबा द्वारा मांगी गई मांगों को पूरा किया गया संविधान निर्माता बाबा_साहेब_डा_भीमराव_अंबेडकर जी का 134 वां जन्मोत्सव कार्यक्रम ग्राम पूरे ढोंढ़े मजरे पाली महराजगंज में बड़े ही धूम धाम से शशांक मौर्य व धम्म गायिका शिल्पी शाक्य जी ने बुद्ध वंदना से शुभारंभ कर मनाया । जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा छोटे बच्चो के द्वारा डांस प्रतियोगिता की गयी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अनशनकारी बाबा रामकेवल जी ने जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तो वहीं क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों में उप जिलाधिकारी सचिन यादव, क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र बहादुर पाल, तहसीलदार मंजुला मिश्रा, खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, अधिशासी अभियंता ओपी सिंह, कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव, राम आशीष ने भी अपने-अपने कार्यालय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर जन्म दिवस मनाया वही मंडल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव जिला महामंत्री सरोज गौतम जिला पंचायत सदस्य आरती गौतम मंडल महामंत्री शिवम मिश्रा ग्राम छंगा मजरे बारी गोहन्ना में जन्मोत्सव मनाया वही सूर्य प्रकाश वर्मा व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल संतलाल लोधी उमेश कुमार उर्फ कुनू प्रधान विद्यासागर अवस्थी सहित अनेक भाजपा नेताओं ने जन्म दिवस मनाया इस मौके पर बाबा रामकेवल शशांक मौर्य शिल्पी शाक्य सुनील सर, मीरा रावत , जितेंद्र यादव प्रधान दुजई पासी प्रधान , छेदी लाल पासी प्रो. अनिल साहू , प्रो.अवधेश , सुरेश पासी, मनोज पासी, सुजीत, अरविंद यादव, रंजीत गौतम, अमित, अमर यादव, राजेंद्र यादव, हरिकेश यादव, अर्जुन पासी, सोनू पासी राम औतार मौर्य, राम प्रकाश, शितान्शु मौर्य जी बृजेश पासी, रमेश पासी, सिंह प्रताप मौर्य, बलदेव यादव, मान सिंह, पृथ्वी पाल सिंह, दिलीप मौर्य, राम फेर मौर्य, रोहित पासी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा 22 जुलाई 2025 फरह थाने के अंतर्गत गाँव राधा का नगला मे हुए विवाद का सच आया सामने
लखनऊ23जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल परसुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बाँदा23जुलाई25*एडीएम की पत्नी की कंपनी को संरक्षण का आरोप अफसरशाही में घुलता जा रहा निजी लालच