रायबरेली13जनवरी25*न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व
महराजगंज/रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।लोहड़ी मुख्य रूप से पंजाब क्षेत्र से संबंधित है परंतु उत्तर भारत भी इससे अछूता नहीं है। कार्यक्रम में शिक्षा और परंपरा का खूबसूरती से मिश्रण किया गया,जिससे हर कोई प्रेरित हुआ और त्यौहार के गहरे अर्थ से जुड़ा।
आपको बता दे कि, प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने लोहड़ी व मकरसंक्रांति के महत्व को बताते हुए कहा कि ये त्यौहार सिर्फ फसल से संबंधित नहीं है बल्कि ये जीवन में उर्वरता भरने और बुराई पर अच्छाई की जीत के उत्सव है। ये त्योहार हम सभी में सकारात्मकता की भावना को बढ़ावा देते है। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी को लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई दी।
इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव व शिक्षक- शिक्षकाएं ,छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*