रायबरेली11जनवरी25*संपूर्ण समाधान दिवस में एक भी शिकायती पत्र का नहीं हो सका निस्तारण
महराजगंज/रायबरेली। संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले वादकारियों व फरियादियों द्वारा की जाने वाली शिकायतों का वरीयता के आधार पर संबन्धित विभाग के अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें अन्यथा निस्तारण में लापरवाही करने वाले संबन्धित विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों की खैर नहीं। यह उद्गार आज कोतवाली परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी सचिन यादव व्यक्त कर रहे थे।
बताते चलें कि, संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 12 शिकायती पत्र आए जिसमें 10 राजस्व के 02 पुलिस के जिनमें एक भी शिकायती पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव, एसआई दिनेश गोस्वामी, एसआई सचिन सिंह,एसआई उत्कर्ष केसरवानी, एसआई राजवीर सिंह, एसआई रोहित कुमार, चन्दापुर चौकी इंचार्ज रवि पंवार, राजस्व निरीक्षक आबिद अली, मोहम्मद अहमद, राजीव कुमार मिश्रा, उमेश दीक्षित, लेखपाल प्रज्ञा जायसवाल, राजेंद्र भारती, अमित शुक्ला, रणविजय सिंह, ओम प्रकाश, प्रीती गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, राहुल त्रिवेदी सहित कई विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग