रायबरेली06अप्रैल25*नाली के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज*
रायबरेली। सरेनी थाना क्षेत्र के मोनी मोहल्ला सरेनी बाजार में नाली के विवाद को लेकर एक युवक की लाठी-डंडों और ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अतुल तिवारी उर्फ गुड्डन (42) के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और परिवार में कोहराम मच गया है।
मृतक के पिता राजेंद्र कुमार तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा शनिवार दोपहर बाजार जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे पुनीत सिंह, अजय वर्मा, बव्वा और करण प्रजापति ने उस पर हमला कर दिया। हमले में अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक की मां सुशीला तिवारी और बहनों अलका व वेदिका का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल शिवाकांत पांडे ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है और जांच में एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक