*सरेनी रायबरेली 5मार्च2022*
रायबरेली05मार्च*16 वर्षों से दर-दर भटकता रहा फिर भी नहीं मिला आवास*
*2 वर्ष पंचायत भवन में रहा, सरकारी नोटिस भी जारी हुई, फिर भी अपात्र घोषित, कारण ₹20000 की रिश्वत प्रार्थी द्वारा न दिया जाना।*
मामला सरेनी ब्लाक के कोड़रा ग्राम सभा का है। ग्रामसभा कोडरा के गांव महाराजपुर में विजय कुमार पुत्र सधनू प्रसाद तिवारी लगभग 16 वर्षों से सपरिवार निर्वासन जिंदगी जी रहे हैं इनके दो लड़कियां एक लड़का है पत्नी राजकुमारी समेत सन 2008 में पंचायत भवन कोडरा में लगभग 2 वर्ष गुजारे, सरकारी नोटिस भी जारी हुई, अब लगभग 12 वर्षों से प्राथमिक विद्यालय महाराजपुर के पास छप्परों में मय गोवंश सपरिवार गुजारा कर रहे हैं। पत्नी राजकुमारी का नाम वर्ष 2018 के प्रधानमंत्री आवास सर्वे में सूचीबद्ध है। जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक यू पी12685 4008 दर्ज़ है। विजय कुमार की पत्नी राजकुमारी का देहावसान हो चुका है। ग्राम विकास अधिकारी विद्यासागर रुपए 20000 की रिश्वत मांग रहे हैं। सूचना जिले तक के संबंधित अधिकारियों को दी जा चुकी है। लगभग 1 वर्ष से विजय कुमार दर-दर भटक रहा है, सरकारी अफसरों के चक्कर काटने के बाद भी आज तक आवासी लाभ से वंचित है अशुद्ध दस्तावेज रच कर क्षति कारित की जा रही है।
*रिर्पोट सुनील कुमार यादव यूपी आजतक*
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।