रायबरेली03जनवरी24*घर घर जाकर अक्षत वितरण का कार्य किया गया।
आज दिनांक 03/01/2024 को हिंदू धर्म के आराध्य देव श्री राम चन्द्र भगवान् के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त आज खीरो सदर बाजार में प्रत्येक घर -घर जाकर भगवान् श्री राम चन्द्र जी के अक्षत व भगवान् श्री राम चन्द्र जी की प्रतिमा हर घर में पहुचाई ग ई। और सभी जनमानस से विनम्र निवेदन किया गया कि आप सभी नगर निवासी 22/01/2024 को अपने अपने घरों में दीपक जला कर मंदिरों में सजा वट करके हनुमान चालीसा, सुन्दर पाठ, राम स्तोत्र, भजन कीर्तन आदि कार्य क्रम होने है। राम भक्तों की टीम घर घर में जाकर सबको सन्देश दे रहे हैं।
़़़़़़़़़़़़़ जय श्री राम ़़़़़़़़़़़़़
निवेदक
़़़़़़़़़़़़़़ ़़़़़़़़़़़़़़़
आप और हम
़़़़़़़़़ जय ़ श्री ़ राम
More Stories
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
मिर्जापुर: 12अगस्त 25 *दिवंगत शिक्षक के परिवार को पचास लाख की मदद की जाएगी*