रायबरेली02अप्रैल25*करणी सेना भारत के जिला मंत्री बने शैलेंद्र बहादुर सिंह
महाराजगंज / रायबरेली
रायबरेली। जिले के जिला मंत्री पद पर शैलेंद्र बहादुर सिंह को करणी सेना का जिला मंत्री मनोनीत किया गया। जैसे ही शैलेन्द्र बहादुर सिंह को जिला मंत्री पद पर मनोनयन की ख़बर हुई वैसे ही बधाई देने वालों का ताँता लग गया बताते चलें कि रायबरेली रायबरेली जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर मजरे मर्दानपुर निवासी शैलेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ राजकुमार सिंह करणी सेना भारत के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रताप सिंह उर्प मोनू भदौरिया द्वारा जिला मंत्री के पद पर मनोनयन किया गया तथा कर्मठ युवा और युवाओं में अपनी अपनी पकड़ रखने वाले शैलेन्द्र बहादुर सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई ताकि संगठन और मजबूत हो सके तथा रायबरेली जिले का करणी सेना भारत संगठन के संगठन से जुड़े और बढ़ चढ़कर हिस्सा लें बधाई देने वालों में लखन बहादुर सिंह ,दिलीप जायसवाल, पुत्तन सिंह ,जितेंद्र यादव, सुरेन्द्र यादव ,पुट्टू यादव, मनोज वर्मा ,राम प्रताप , पिक्कू सिंह, अरिदमन सिंह, अन्नू सिंह ,नीलू सिंह अंकित सिंह , सहित क्षेत्र के गढ़मान्य लोगों ने उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचकर बधाई दी।
More Stories
वाराणसी3अगस्त25*पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र में 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
गाजीपुर3अगस्त25*हर घर क आज इहे हाल भइल बाटे/मोबाइल में लोग इहवाॅं दिन-रात काटे” _ हरिशंकर पाण्डेय
रोहतास3अगस्त25*आरपीएफ डेहरी एवं सीआईबी गया ने करीब ₹5 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार*