रायबरेली01फरवरी25*कोतवाली प्रभारी ने प्रशस्ति पत्र देकर होमगार्ड को किया सम्मानित
महराजगंज/रायबरेली: विगत माह की भांति इस माह भी 1 फरवरी 2025 को शिव करन को टर्न आउट हुआ तो लोगों के प्रति अच्छा कार्य व्यवहार अच्छी ड्यूटी एवं साफ सुथरा वर्दी से प्रभावित होकर कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव के द्वारा होमगार्ड शिवकरन यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि, प्लाटून कमांडर इंद्रमणि सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महीने के 1 तारीख को एक महीने के बेहतर कार्य व्यवहार साफ सुथरा वर्दी तथा समय से ड्यूटी करने के मामले में कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव द्वारा हर महीने एक व्यक्ति को सम्मानित किया जाता है इसी क्रम में आज 1जनवरी को कोतवाली परिसर महराजगंज में होमगार्ड शिवकरन यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसआई दिनेश गोस्वामी, हेड मुहारिर रविकांत पाण्डेय ,दीवान अजय चौधरी, हिमांशु ,कुंदन, बी ओ राजेश कुमार राय ,पी.सी रमेश मौर्य, रमापति बाजपेयी , राजेश कुमार सिंह ,रामदास यादव, सतीश प्रताप सिंह ,राम प्रताप यादव, मुकेश कुमार यादव, रामराज यादव ,लाल मोहम्मद , दिनेश सिंह, रामकुमार सिंह, जगदेव मिश्रा ,राम भुवन सिंह, धर्मदास, छेदीलाल ,रामकुमार यादव, रामजस मौर्य, ईशा मोहम्मद, धर्मेंद्र पांडे, आदि मौजूद रहे।
More Stories
हरदोई04फरवरी25*भैंसटा नदी में गिरी फॉर्च्यूनर के उड़े परखच्चे, तीन गंभीर घायल
कानपुर नगर04फरवरी25*बसंत मेले में पहुंचे ग्रा0 जिला अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा व विधायक
कानपुर नगर04फरवरी25*पुलिस ने मुस्तैदी से खोई हुई मासूम बच्ची के परिजनों को ढूंढा