रायबरेली 12 सितम्बर *थुलेण्डी चौकी इंचार्ज से नहीं मिला न्याय, तो पीड़ित ने लगाई सीओ से गुहार
महराजगंज/ रायबरेली।। दबंगों के कहर से पीड़ित आखिरकार थुलेण्डीं चौकी इंचार्ज से न्याय ना मिलते देख क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह की चौखट पर एक पीड़ित परिवार ने जाकर न्याय की गुहार लगाई है, मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने पीड़ित को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है, सीओ महराजगंज को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित सूरज कुमार पुत्र राम शंकर निवासी सुवशंखेड़ा मजरे पहनासा ने कहा कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही दबंग प्रतिपक्षी गण किशन पुत्र राम अवतार रामबरन पुत्र श्री किशन मनीष पुत्र किशन विनोद पुत्र श्री किशन निवासी उपरोक्त ने 29.8 2022 को मुझ प्रार्थी व परिवारी जनों को लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा था जिसका शिकायती पत्र स्थानीय पुलिस चौकी थुलेण्डीं में दिया गया था उसके बावजूद चौकी इंचार्ज द्वारा कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते दबंगों द्वारा दिनांक 8. 9 .2022 को गांव में दुकान पर वो सामान लेने गया था तभी वापस लौटते समय चारों दबंगों ने लाठी-डंडों से एक राय होकर मारने पीटने लगे उनके चिल्लाने पर उनकी मां भाई व पिता सभी लोग बचाने दौड़े तो दबंगों ने प्रार्थी के भाई सौरभ उम्र 14 वर्ष मां-बाप को दौड़ा-दौड़ा कर जमकर मारा पीटा जिसमें प्रार्थी के बाएं हाथ की उंगली दांतों से काट लिया जिससे उंगली सहित शरीर में गंभीर चोटें आई हैं, वही दबंग एलानिया धमकी देते हुए कहा कि सभी को जान से मार डालेंगे जिसकी शिकायत बछरावां थाना व पुलिस चौकी में की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है, और दबंगप्रति पक्षी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, वहीं पीड़ित ने कहा कि यदि उनके परिवार को किसी भी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना होती है, तो इसकी समस्त जिम्मेदारी इन सभी दबंग प्रतिपक्षी गणों की होगी, वही मामले में सीओ राम किशोर सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है, जांच कराई जाएगी।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,