रायबरेली 05 अगस्त *विकाश खंड क्षेत्र के ज्योना गांव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना महोत्सव का किया गया शुभारंभ
महराजगंज रायबरेली।। जहां पूरे प्रदेश में आज 5 अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना महोत्सव का शुभारंभ किया गया उसी के अंतर्गत महराजगंज विकाश खंड क्षेत्र के ज्योना गांव में भी कार्यक्रम को बड़े ही अच्छे ढंग से सफल बनाया गया जिसमें ग्राम प्रधान ज्योना उमेश कुमार कुन्नु व नोडल अधिकारी के रूप में राजेश कुमार व हल्का लेखपाल अद्या कुमार कोटेदार मंसूर अली ने कार्यक्रम को बड़े ही अच्छे ढंग से सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई बताते चलें कि महराजगंज क्षेत्र के ज्योना गांव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अंन्न योजना महोत्सव को मनाया गया उपस्थित सैकड़ों अंतोदय पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को प्रधानमंत्री द्वारा किए गए संबोधन का संजीव प्रसारण एलसीडी के माध्यम से दिखाया गया वहीं ग्राम प्रधान ज्योना उमेश कुमार कुन्नु ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही है, जनकल्याणकारी योजनाओं से ज्योना गांव के रहने वाले किसी भी पात्र व्यक्ति को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा और लगातार 6 वर्षो से उनका अनवरत यही प्रयास है, कि ज्योना गांव कि स्वच्छता सुंदरता की गौरव गाथा जनपद स्तर पर गाई जाए वही ग्राम प्रधान द्वारा शासन द्वारा भेजे गए बैगो को अंतोदय कार्ड धारकों में वितरित किया गया
More Stories
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।
पुर्णिया बिहार 31 अगस्त*25 बीजेपी कार्यकर्ताओं में महागठबंधन के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन।